जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि बुधवार को जारी किया। 71वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा 25 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होगी।
आयोग द्वारा जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह तिथियां संभावित हैं और परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में प्रकाशित किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में 14,261 अभ्यर्थी शामिल होंगे
बीपीएससी ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 18 नवंबर को जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल 13,368 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रशासनिक पद और 893 अभ्यर्थियों को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी पदों के लिए सफल घोषित किया गया है।
इस प्रकार कुल 14,261 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की थी। इस परीक्षा के लिए कुल 4,71,012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,16,762 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 13,368 व वित्तीय प्रशासनिक के लिए 893 अभ्यर्थी सफल हुए। मुख्य परीक्षा में 14,261 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार 21 जनवरी से 28 फरवरी तक
बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के साक्षात्कार (प्रथम चरण) का साक्षात्कार पत्र जारी कर दिया है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर जाकर अपने 70वीं परीक्षा के ओटीआर क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लाग-इन करना होगा। इसके बाद यहां से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार पत्र 15 जनवरी से डाउनलोड किया जा सकता है।
आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार 21 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगा। साक्षात्कार आयोग कार्यालय, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। |