सुरक्षाबलों ने LoC पर बढ़ाई निगरीनी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कठुआ। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में संदिग्धों के देखे जाने के बाद से सुरक्षाबलों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (LoC) पर भी चौकसी बढ़ा दी है।
बीएसएफ के जवान बॉर्डर पुलिस चौकियों के अंतर्गत पड़ने वाले सभी क्षेत्रों में नियमित तालाशी अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग में भी आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की जांच की, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। बीडीजी सदस्यों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। ताकि सीमा पार से किसी भी किस्म की घुसपैठ के प्रयास को विफल किया जा सके।
दरअसल, कुछ दिनों से आतंकी सीमा पार कर जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की नापाक कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों पहाड़ी क्षेत्र बिलावर और कठुआ के जखोल में संदिग्धों के देखे जाने की सूचना भी मिली।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में सेना के जवान पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं और LoC पर आतंकियों की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। |