LHC0088 • Yesterday 16:56 • views 528
दवा दुकान की आड़ में शराब का धंधा
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। जंदाहा थाना की पुलिस ने अदलपुर स्थित एक दवा दुकान से 10 लीटर देसी शराब, एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान दुकानदार मौके से भाग निकलने में सफल रहा। इस मामले में फरार दुकानदार अमरजीत कुमार भारती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस बयान जारी कर दी गई है।
बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी अमरजीत कुमार अदलपुर स्थित अपनी दवा दुकान की आड़ में शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई तथा स्थानीय चौकीदार प्रह्लाद पासवान के साथ जंदाहा थाना की पुलिस ने उसकी दुकान पर छापेमारी की।
जैसे ही पुलिस दवा दुकान पर पहुंची कि पुलिस को देखते ही दुकान पर बैठा एक व्यक्ति वहां से पीछे की ओर भागने लगा। यह देख पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दुकान के पीछे अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकलने में सफल रहा।
दस लीटर देसी शराब बरामद
स्थानीय चौकीदार ने मौके से भाग निकलने वाले आरोपित की पहचान दुकादार अमरजीत कुमार भारती बताई। इसके बाद पुलिस ने उसकी दुकान की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में टिन व एस्बेस्टस से बनी दुकान के अंदर लकड़ी के चौकी पर प्लास्टिक के बड़े से पॉलीथिन से करीब दस लीटर देसी शराब बरामद की गई।
इस दौरान चौकी पर ही रखे एक खुले कार्टन को हटाने पर उसके अंदर छिपाकर रखा गया एक देसी कट्टा तथा उसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई। पुलिस ने देसी शराब, देसी कट्टा व कारतूस को जब्त कर लिया। इस मामले में आरोपित दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। |
|