सुपौल में भारी मात्रा में गांजा बरामद। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वीरपुर थाना क्षेत्र से 620 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस की इस सफलता को जिले में नशा विरोधी अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बुधवार को वीरपुर थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर के नेतृत्व में वीरपुर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की।
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शुभंकरपुर, वार्ड संख्या-10 में मक्का लगे खेतों गांजे है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अनिसुर रहमान, साकिन शुभंकरपुर वार्ड संख्या-10 के मक्का लगे खेत से गांजा जब्त किया गया।
पुलिस द्वारा मौके से 20 बोरियों में पैक किया गया, जिसका कुल वजन 620 किलोग्राम पाया गया। बरामद गांजा को विधिवत जब्त कर लिया गया है।
नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
यह स्पष्ट है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि अंतर-जिला व अंतर-राज्य स्तर पर तस्करी के उद्देश्य से तैयार किया गया था। इस मामले में वीरपुर थाना कांड संख्या-16/2026 दर्ज कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा के बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज की गहन जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध धंधे के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं, गांजा किन-किन जिलों या राज्यों में सप्लाई किया जाना था तथा इसके नेटवर्क का संचालन कौन कर रहा था।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेंगे। नशीले पदार्थों की खेती, भंडारण, परिवहन और बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
छापेमारी दल में सुरेन्द्र कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर, पुनि राजकिशोर मंडल थानाध्यक्ष वीरपुर थाना, सअनि शैलेन्द्र यादव, सअनि सिकन्दर राय समेत थाना के सशस्त्र बल, डीआईयू टीम शामिल थी। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में फैल रहे नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सकेगा। |