किसानों ने दी चेतावनी। सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। किसान सभा की सभी कमेटियों की पंचायत इटहेड़ा गांव कमेटी ने बुलवाई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। बैठक सुरेंद्र यादव के आवास पर बुलाई गई। अध्यक्षता बाबा करतार ग्राम सैनी ने की।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने 10 प्रतिशत प्लॉट, नए कानून को लागू करने व आबादियों के निस्तारण के संबंध में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नौ जनवरी को आबादी नियमावली के अंतर्गत धारा चार की कमेटी को 12 गांवों के आबादी प्रकरणों के संबंध में निर्णय लेना था। धारा-चार की कमेटी में पुलिस कमिश्नर व डीएम के प्रतिनिधि भी शामिल रहते हैं।
पुलिस प्रतिनिधि सूचना होने के बावजूद शामिल नहीं हुए जिस कारण कमेटी अपने प्रयोजन में असफल रही। आबादियों के निस्तारण के संबंध में बैठक के असफल होने से किसानों में आक्रोश है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने 23 जनवरी को फिर बैठक बुलाने का आश्वासन दिया है। यदि 23 जनवरी को बैठक नहीं बुलाई जाती है और आबादी प्रकरणों का निस्तारण नहीं होता है तो किसान सभा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर आंदोलन करेगी।
संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री आबादी प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं इसके बावजूद भी प्राधिकरण स्तर पर कार्रवाई में अत्यंत ढीलापन है।
जिला सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि किसान जब आंदोलन करते हैं, तब पुलिस के अधिकारी किसानों पर नाजायज कार्रवाई करते हैं उन पर मुकदमे दर्ज करते हैं। जिला सचिव संदीप भाटी ने चेतावनी दी कि प्राधिकरण यदि इस तरह मनमानी करेगा और किसानों के प्राधिकरण स्तर के मुद्दों को भी हल नहीं करेगा तो किसान सभा के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है।
इस दौरान मुकेश, सुशील, मुकेश खेड़ी, डा. जय किशन, डा. जगदीश, सतपाल खारी, भीम खारी, संदीप चौगानपुर, नितिन मलकपुर आदि शामिल रहे। |