चंपावत जिले में अब तक 59.90 यूनिट का ही हुआ है ई-केवाईसी। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण, चंपावत। आप सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेते हैं और अभी तक आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो जल्द अपने नजदीकी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान में जाकर ई-केवाईसी करा लें। 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो आपका राशन बंद हो सकता है।
आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड, देहरादून की ओर से जारी निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति विभाग ने 31 जनवरी तक ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों का राशन बंद करने का निर्णय लिया है। अब तक ई-केवाईसी न कराने वाले सभी राशन कार्ड धारकों से विभाग ने अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से 31 जनवरी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में संबंधित लाभार्थियों के राशन कार्ड निरस्त किए जा सकते हैं, तथा उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत मिलने वाले खाद्यान्न का लाभ नहीं मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में अंत्योदय अन्न योजना के तहत 21185 यूनिट, राज्य खाद्य योजना के तहत 96277 यूनिट एवं प्राईमरी हाउस होल्ड (पीएचएच) के तहत 144794 यूनिटों में द्याद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 59.90 यूनिट का ही ई-केवाईसी हो पाया है।
यह भी पढ़ें- शादी के बाद नई दुल्हन के लिए राशन कार्ड में नाम जुड़वाना हुआ आसान...अब नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, बस करना होगा ये काम
यह भी पढ़ें- विवाहित बेटियों को अब ससुराल में मिलेगा मुफ्त राशन, शादी के बाद राशन कार्ड से नहीं कटवाना पड़ेगा नाम |