प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डासना में छह साल की मासूम शिफा की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने क्रूर माता-पिता की कलई खोल दी है। रिपोर्ट में मासूम के शरीर पर 17 जगह चोट के निशान मिले हैं। पिटाई इतनी बेरहमी से की गई थी कि पसलियों में तीन फैक्चर के साथ ही उसके सिर में गंभीर चोट के प्रमाण मिले हैं। सौतेली मां और पिता पर वहशियानापन इस कदर सवार था कि मात्र खेलते समय कपड़े गंदे हो जाने पर मासूम को बुरी तरह से पीटने के बाद उसे इस कड़ाके की ठंड में छत पर रात तीन बजे तक तड़पने के लिए छोड़ दिया गया।आखिर में बच्ची ने ठंडी रात में दर्द से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
नाना की शिकायत पर केस दर्ज
इस मामले में मृत बच्ची के नाना की शिकायत पर वेव सिटी थाने में आरोपित पिता अकरम और सौतेली मां निशा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिस डंडे से बच्ची की पिटाई हुई, पुलिस उस डंडे की तलाश कर रही है। बता दें कि मंगलवार को बच्ची के नाना मुरादनगर के नेकपुर निवासी जहीर ने बताया कि उन्होंने आठ साल पहले अपनी बेटी तराना की शादी डासना की वीर अब्दुल हमीद पार्क काॅलोनी निवासी अकरम के साथ की थी। अकदम और तराना के तीन बच्चे हुए जिनमें सात साल की फिजा, छह साल की शिफा और पांच साल का आहिल है।
नाना को कहा था-बुरी तरह पीटते हैं मम्मी-पापा
तीन साल पहले उनकी बेटी तराना की मौत हो गई। बच्चों की परवरिश के लिए अकरम ने दो साल पहले निशा से शादी कर दी। वह बच्चों से मिलने जाते रहते थे। उनकी दोनों धेवती बताती थीं कि निशा और अकरम उनके साथ मारपीट करते हैं। 10 जनवरी की रात भी शिफा के साथ मारपीट की गई और उसे छत पर छोड़ दिया। देर रात करीब तीन बजे अकरम ने उनकी बेटी तरन्नुम को फोन कर बताया कि शिफा की मौत हो गई है।
नजर बचाकर दोनों आरोपित हो गए फरार
वह स्वजन के साथ डासना आए तो देखा कि शिफा का शव लकड़े के तख्ते पर रखा हुआ है। जब उन्होंने कपड़ा हटाकर देखा तो मासूम बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। इसी बीच मौका पाकर अकरम और निशा फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि जहीर की शिकायत पर आरोपित पिता और सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
खेलते हुए कपड़े गंदे होने पर की थी मारपीट
डासना में छह साल की मासूम बच्ची शिफा रविवार रात घर के पास खेलते हुए नाली में गिर गई थी। इससे बच्ची के कपड़े गंदे हो गए थे। शिफा जब घर लौटी तो उसके कपड़े गंदे देख सौतेली मां और पिता ने इसी बात पर उसकी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मासूम की मौत हो गई।
“बच्ची के नाना की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।“
-प्रियाश्री पाल, एसीपी वेव सिटी
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, सौतेली मां ने पीट-पीटकर मार डाला |
|