arrested
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पुलिस ने विदेशी नागरिकों के अवैध ठहराव के मामलों पर सख्ती करते हुए एक फ्लैट मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका, सेक्टर-22, स्थित क्लासिक अपार्टमेंट निवासी अश्मित ग्रोवर के रूप में हुई है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देश चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार बीती 10 जनवरी को थाना राजेंद्रा पार्क की टीम ने सेक्टर-107 स्थित एमथ्रीएम वुडशायर सोसायटी में चेकिंग के दौरान एक फ्लैट में छह विदेशी नागरिकों को ठहरा हुआ पाया। जांच में सामने आया कि इन विदेशी नागरिकों का सी-फॉर्म नहीं भरा गया था और उनके ठहराव की सूचना भी नियमानुसार पुलिस को नहीं दी गई थी।
फ्लैट से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि फ्लैट मालिक ने विदेशी नागरिकों को बिना आवश्यक अनुमति के ठहराया था। पूछताछ के दौरान आरोपित पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना राजेंद्रा पार्क में मामला दर्ज किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलावार को फ्लैट मालिक अश्मित ग्रोवर को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- नारनौल और रोजकामेव में खुलेंगे नए ईएसआईसी कार्यालय, गुरुग्राम शाखाएं भी होंगी स्थानांतरित |