LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 965
छात्रा का शव लेकर जाते स्वजन।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू) की छात्रा इंशा ने जान देने से ताऊ और भाईयों से भी बात की थी। उनका हाल जाना, लेकिन अपने मन की उसने किसी को नहीं बताई। उस समय वह काफी खुश थी। ताऊ को जरा भी भान नहीं था कि इंशा कदम उठाएगी।
ताऊ और भाईयों से बात होने के डेढ़-दो घंटे बाद पिता से वीडियो काल पर बात की। वीडियो काल के लिए छात्रा ने लैपटाप का इस्तेमाल किया। बातचीत के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार आखिरी बात पिता से हुई थी उनके सऊदी अरब से लौटने के बाद ही पता चल सकेगा कि ऐसा क्या हुआ जिससे छात्रा ने जान दे दी।
एएमयू छात्रा ने पिता से वीडियो कॉल करने के बाद फंदा लगाकर दी थी जान
आजमगढ़ में टूटी बाउंड्री निवासी इंशा एएमयू में कंप्यूटर शाखा में डिप्लोमा इंजीनियर अंतिम वर्ष की छात्रा थी। पिता मो. नवाब खान सऊदी अरब में कारोबार करते हैं। पहले वह एक कंपनी में काम करते थे। एएमयू के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर व मो. नवाब खान के रिश्तेदार डॉ. जफर इफ्तिखार के अनुसार इंशा ने सामान्य दिनों की तरह करीब 4:30 बजे छोटे भाईयों से बात की थी। एक-दूसरे का हाल भी जाना। छात्रा तब बिल्कुल परेशान नहीं दिखी।
इसके बाद उसकी ताऊ बंटी भाई से बात हुई। बंटी भाई को मुंबई में रहते हैं। उनको मुंबई जाना था, इस लिए इंशा ने उन्हें फोन कर यात्रा के बारे में बात की। बंटी भाई ने उससे यह भी कहा था कि कोई परेशानी या सामान की जरूरत तो नहीं है, छात्रा ने ऐसा कुछ नहीं बताया। उनसे भी बातचीत के दौरान वह खुश थी।
करीब दस साल से चल रहा विवाद, मां-बाप ने कर ली शादी
छात्रा के परिवार में करीब दस साल से विवाद चल रहा है। पिता और मां ने दूसरी शादी कर ली। छात्रा की मां बनारस में रहती हैं, जबकि दूसरी मां आजमगढ़ में। मां-बाप की शादी के बाद भी सबकुछ ठीक चल रहा था। बड़ी होने के नाते छात्रा सबको साथ लेकर चलना चाहती थी। छोटे भाईयों का भी खूब ख्याल रखती थी। काफी समय से वह आजमगढ़ नहीं गई थी। शीतकालीन अवकाश के चलते वह घर जाना चाहती थी। सोमवार को पिता से इस बाद को लेकर बात भी हुई थी।
देर रात आए स्वजन, सुबह हुआ पोस्टमार्टम
छात्रा के स्वजन आजमगढ़ से देर रात अलीगढ़ पहुंच गए थे। पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके छात्रा के चाचा आशिफ, ताऊ बंटी भाई सहित अन्य स्वजन शव को एंबुलेंस से आजमगढ़ ले गए।
छात्रा ने आत्मघाती कदम किस बात पर उठाया, इसकी जानकारी पिता के सऊदी अरब से लौटने के बाद ही हो सकेगी। आखिरी बातचीत उनसे हुई थी। अन्य स्वजन ने छात्रा के किसी और वजह से परेशान होने की बात से इंकार किया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को आजमगढ़ ले गए। -
सर्वम सिंह, सीओ सिविल लाइन |
|