search

भारतीय रेल : मधेपुरा, सुपौल व अररिया में रेल सुविधा का होगा विस्तार, लेकिन कुमारखंडके यात्रियों को होगी बड़ी परेशानी

Chikheang 1 hour(s) ago views 621
  

रेलवे पुल का निर्माण हो रहा है।  



संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)। अररिया-सुपौल रेल लाइन का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। यह रेललाइन मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड से होकर गुजरेगी। प्रखंड की लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत होकर चार किलोमीटर लंबी रेललाइन का निर्माण मधेपुरा जिले की सीमा में शुरू हो चुका है। लेकिन प्रखंडवासियों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी। नजदीकी हाल्ट स्टेशन अररिया जिले के भरगामा में बनेगा। जिसकी दूरी लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत से सात किमी और कुमारखंड से लगभग 17 किमी है। इस वजह से प्रखंड वासियों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

  

  • कुमारखंड से 17 किमी दूर अररिया के भरगामा में होगा नजदीकी हाल्ट
  • कुमारखंड प्रखंड की लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत होकर गुजरेगी रेल लाइन



अररिया जिले के अररिया, रानीगंज, भरगामा होते हुए मधेपुरा जिले के कुमारखंड और सुपौल पिपरा और त्रिवेणीगंज प्रखंड होकर गुजरेगी। मिट्टी भराई एवं पुल-पुलियों के निर्माण चल रहा है। स्थानीय लोग नजदीक में हाल्ट निर्माण की मांग कर रहे हैं। 95 किमी लंबी यह रेललाइन सुपौल में सबसे अधिक 52 किमी, अररिया में 39 और मधेपुरा में चार किमी निर्माण होना है।

5500 करोड़ की है यह परियोजना, 10 लाख लोग होंगे लाभान्वित


स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमावर्ती अररिया जिले में स्टेशन होने का फायदा हमलोगों को नहीं मिल पाएगा। इस रेलखंड का जुड़ाव अररिया कोर्ट स्टेशन से होगा। इस पूरी परियोजना पर लगभग 5500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 95 किमी लंबी इस नई रेलखंड पर बीच में पड़ने वाले ग्रामीण सड़कों पर रेलवे फाटक की जगह अंडरपास बनेगा। यह रेलमार्ग अररिया जिले के अररिया, रानीगंज, भरगामा प्रखंड,मधेपुरा जिले के कुमारखंड और सुपौल जिले के सुपौल,पिपरा और त्रिवेणीगंज प्रखंड होकर गुजरेगी। नई रेल परियोजना से इन क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा और आर्थिक हालात सुधरेंगे। इससे जिले के उत्तरी इलाके के दस लाख से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। इस रेलवे लाइन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। मिट्टी भराई एवं पुल-पुलियों के निर्माण का काम चल रहा है।
हाल्ट निर्माण की लगातार उठ रही मांग

इस संबंध में लक्ष्मीपुर भगवती निवासी मु. जावेद, मु. महफूज, मु. इलियास, बलराम तिवारी, मु. एयुब, प्रकाश पासवान सहित आसपास के गांवों के लोगों ने हाल्ट निर्माण कराने की मांग किया है। इस पूरी रेलखंड पर 12 नए स्टेशन और हाल्ट बनाए जाएंगे। जिसमें अररिया में जिले में चार स्टेशन और दो हाल्ट बनेगा। मिर्जापुर, बसैठी, रानीगंज, खोजरी बाजार में स्टेशन और भरगामा व मानुल्लाहपट्टी में हाल्ट का निर्माण होगा। इस बीच मधेपुरा जिले में एक भी हाल्ट नहीं है। वहीं सुपौल जिले के बघैली, जदिया, लक्ष्मीपुर, त्रिवेणीगंज, पिपरा और थुमहा में स्टेशन निर्माण शामिल है। सुपौल से पिपरा तक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। त्रिवेणीगंज तक काम पूरा हो चुना है।

विदित हो कि 24 अप्रैल 2009 को तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रानीगंज के वाईएनपी कालेज के सामने इस रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी। उनके कार्यकाल में ही जोगबनी-अररिया-कटिहार रेलवे लाइन के आमान परिवर्तन का उद्घाटन हुआ था।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151405

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com