जागरण संवाददाता, लखनऊ। आमतौर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन अधिकारियों के इधर से उधर की खबरें रह-रहकर सामने आती रही हैं। अब मुख्य अभियंता ने तीन अधिशासी अभियंताओं सहित 33 अभियंताओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया हैं। कई अभियंता लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे थे, उनकी शिकायतें होने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे थे। नए साल में इंजीनियरों को ताश के पत्तों की तरह फेंटा गया है।
एलडीए के अभियंत्रण जोन एक व पांच के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार को जोन एक हटाकर छह सौंपा गया है, जबकि पांच यथावत है। नई तैनाती पाने वाले मनीष कुलश्रेष्ठ को जोन एक दिया है, प्रभारी अधिशासी अभियंता निशांत कुमार को सिर्फ जाेन सात की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि छह का कार्यभार हटा लिया गया है।
सहायक अभियंता रविशंकर राय को प्रवर्तन जोन तीन से हटाकर एक, सतेंद्र कुमार से जोन एक हटाकर दो, जेएम सिंह से जाेन छह हटाकर तीन व मानचित्र अनुभाग, अनूप श्रीवास्तव से जोन सात हटाकर चार, सतीश कुमार यादव को जोन छह व मानचित्र अनुभाग में ही रखा गया है। ऐसे ही संजय शुक्ल को प्रवर्तन जोन पांच से हटाकर सात, अयोध्या प्रसाद से जोन दो व छह हटाकर जोन चार सौंपा गया है, जबकि पूर्व आवंटित कार्यों के साथ-साथ अनुरक्षण का कार्य दिया गया है। ऐसे ही 21 अवर अभियंताओं को भी इधर से उधर किया गया है। |