जागरण संवादददाता, औरैया। शासन की ओर से ड्यूटी से नदारद चल रहे जिले के पांच डाक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। जिसमें अजीतमल, अछल्दा व बिधूना के डाक्टर शामिल हैं। वहीं अधिकारियों की मानें तो कुछ अन्य डाक्टरों की सूची भी शासन को भेजी गई है। जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिसके चलते बर्खास्त डाक्टरों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शासन का रवैया पूरी तरह बदल चुका है। अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र व प्रदेश स्तर पर टीमें समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करती हैं। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है। बावजूद इसके कुछ डाक्टर अपनी आदतों में सुधार नहीं करते हैं। ऐसे में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डाक्टरों पर कार्रवाई की गई है।
प्रदेश सरकार से आई सूची के अनुसार पांच डाक्टरों को बर्खास्त किया गया है। अजीतमल सीएचसी की डा. शालिनी व डा. प्रभा पाल, अछल्दा के घसारा पीएचसी के डा. अजय राजपूत, बिधूना के गूरा पीएचसी के डा. अलोक कुमार व राजकीय चिकित्सालय के डा. प्रदीप कुमार शामिल हैं। इन चिकित्सकों के संबंध में जानकारी की गई। कोई संपर्क नंबर न होने से बात नहीं हो सकी। हालांकि, चिकित्सकों पर कार्रवाई महकमे में चर्चा का विषय मंगलवार को पूरे दिन बना।
सीएमओ डा. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें समाचार पत्र के द्वारा यह जानकारी मिली है। उनके पास अभी कोई लिखित निर्देश नहीं आए हैं। हालांकि अस्पतालों में लंबे समय से कुछ अन्य डाक्टर भी अनुपस्थित चल रहे हैं। उनकी सूची बनाकर शासन को भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और वो..यूपी के इस जिले में अवैध संबंध में हत्या, देवर के साथ मिलकर बेवफा बीवी ने रची थी खूनी साजिश
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में NRLM में फर्जीवाड़ा, फर्जी समूह बना 16.71 लाख रुपये हड़पे, ब्लाक मिशन प्रबंधक समेत 4 पर केस
यह भी पढ़ें- सरकारी तंत्र से तंग आकर किसानों की पहल, फसल बचाने को चंदा कर बेसहारा गोवंशियों से ऐसे पा रहे निजात |
|