search

पुलिस बनकर पद्मभूषण कड़िया से ठगी का प्रयास, फर्जी कॉल से फांसने की साजिश

deltin33 1 hour(s) ago views 747
  

पद्मभूषण कड़िया मुंडा से पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।



जागरण संवाददाता, खूंटी। आठ बार खूंटी के सांसद और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा से पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।

अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उन्हें फोन किया और झूठे आरोप लगाकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की। हालांकि कड़िया मुंडा की सतर्कता के कारण ठग अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका।
फोन कॉल से बनाया मानसिक दबाव

कड़िया मुंडा ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9431108685 पर 8208746581 नंबर से कॉल आया था।

फोन करने वाले ने दावा किया कि कड़िया मुंडा के फोन कॉल के कारण कई लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और अनेक लोग उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।
पैसे की मांग से पहले ही काट दिया फोन

कड़िया मुंडा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने स्पष्ट और सख्त जवाब दिया, फोन करने वाले ने बातचीत आगे नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि ऐसे ठग बेहद शातिर होते हैं और जब उन्हें लगता है कि सामने वाला व्यक्ति डर के कारण जाल में फंसने वाला है, तभी वे पैसों की मांग करते हैं। उनके सख्त रुख को देखकर ठग ने पैसे की मांग करने से पहले ही कॉल काट दी।
पुलिस और सीएमओ को दी गई सूचना

मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़िया मुंडा के निकट सहयोगी डॉक्टर निर्मल सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस नंबर से कॉल किया गया है, उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर ठग तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें और खुद को पुलिस या अधिकारी बताकर पैसे मांगने वालों की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461123

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com