जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) अगले माह शहरवासियों को दक्षिण भारत के धार्मिक यात्रा के दर्शन कराएगा। आइआरसीटीसी ने मंगलवार को दिव्य दक्षिण दर्शन यात्रा को लांच कर दिया। यह छह रात और सात दिन की हवाई यात्रा लखनऊ से सात फरवरी को प्रारंभ होगी।
आइआरसीटीसी की यह यात्रा सात फरवरी से 13 फरवरी और 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी। इसमें मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी एवं त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराया जाएगा । लखनऊ से मदुरै एवं त्रिवेंद्रम से लखनऊ की यात्रा उड़ान से होगी। आइआरसीटीसी तीन सितारा होटलों में ठहरने और खानपान की व्यवस्था करेगा।
यात्रा में थिरुमलाई नायक महल, मीनाक्षी अम्मा मंदिर, पजमुधीर सोलाई मंदिर, धनुषकोडी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर, डा. अब्दुल कलाम स्मारक, सनसेट प्वाइंट , विवेकानन्द राक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर प्रतिमा, कुमारी अम्मन मंदिर, महात्मा गांधी स्मारक, सुचिन्द्रम मंदिर, पद्मनाभस्वामी मंदिर, वैक्स संग्रहालय का भ्रमण कराया जाएगा।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दो व्यक्तियों के एक साथ पैकेज बुक कराने पर प्रति व्यक्ति 63 हजार रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ बुकिंग पर प्रति यात्री पैकेज 59,200 रुपये का होगा। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। इसके लिए गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय या बेवसाइट irctctourism.com पर संपर्क किया जा सकता है। |