1.35 करोड़ से जिले में बनेंगे 32 अन्नपूर्णा भवन।
जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में आपूर्ति विभाग ने बड़ी पहल की है। जनपद के नौ ब्लॉकों में 32 अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने कार्यदायी संस्था को प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। सभी भवन 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
इन भवनों में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे राशन वितरण के साथ आवास, पेंशन, आधार संशोधन समेत अन्य जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
गांवों में ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य आयुक्त द्वारा 32 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।
एक अन्नपूर्णा भवन की लागत 8 लाख 46 हजार रुपये निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) को सौंपी गई है।
इन गांवों में होंगे भवन
खलीलाबाद ब्लॉक के तरैनी, दलेलगंज, जोरवा, बेलवनिया; सेमरियांवा के काटें, पचदेउरी, चिउटना; बघौली के औरंगाबाद, गौरापार, सई बुजुर्ग, ढोढ़या; मेंहदावल के करमैनी, नरायनपुर, नौगो; सांथा के गोइठहा, पसनारा, करनजोत; बेलहरकला के छपवा, छितरापार, मनैतापुर, सुम्हा; हैंसर बाजार के नावनखुर्द, परसहर पूर्वी, घोरांग; नाथनगर के मड़हाराजा, छितही, भीटीमाफी तथा पौली ब्लॉक के तेजपुर, मकदूमपुर व मझौरा गांवों में अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे।
मनरेगा से भी बन रहे 42 अन्नपूर्णा भवन
बीते वर्ष 2025 में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों के माध्यम से 42 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से कई भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, जहां सरकारी राशन की दुकानों के संचालन की प्रक्रिया चल रही है। शेष भवन भी शीघ्र पूर्ण कराए जाएंगे।
अन्नपूर्णा भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं
अन्नपूर्णा भवन बहुउद्देशीय होंगे। यहां से उचित दर की दुकान के साथ जनसुविधा केंद्र का संचालन किया जा सकेगा। कोटेदार जनरल स्टोर भी खोल सकेंगे, जिसमें बाजार दर पर सामान की बिक्री होगी। सभी भवनों में ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीन की सुविधा होगी। इससे राशन वितरण पारदर्शी होगा और कोटेदारों की आय में भी वृद्धि होगी।
32 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी आरईडी को दी गई है, जो मार्च माह तक कार्य पूरा कर लेगा। इसके साथ ही मनरेगा से बन रहे भवन भी जल्द तैयार हो जाएंगे। -राजीव कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी। |