LHC0088 • Yesterday 18:57 • views 412
प्रवेश द्वार पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चार वर्षों के अंतराल के बाद, सेक्टर-26 मंडी में पेड पार्किंग का संचालन पुनः प्रारंभ होने जा रहा है। मार्च माह में पेड पार्किंग शुरू होने की संभावना है। इस व्यवस्था के तहत यहां खरीदारी करने वाले सभी व्यक्तियों को वाहन पार्क करने के लिए शुल्क अदा करना होगा। हालांकि प्रशासन के अनुसार, प्रवेश द्वार पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आढ़ती पेड पार्किंग का विरोध जता रहे हैं।
चार साल पहले, तत्कालीन ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने प्रवेश द्वार पर शुल्क वसूलने के मामले में कार्रवाई की थी। अब यहां की 15 पेड पार्किंग साइट 24 घंटे संचालित होंगी। मंडी में आने वाले किसानों को अपनी ट्राॅलियों के लिए निशुल्क पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।
सेक्टर-26 मंडी में प्रतिदिन ट्राईसिटी से सब्जी और माल के ट्रक आते हैं और यहां से हिमाचल तथा पंजाब के दुकानदार भी होलसेल में सामान खरीदने के लिए आते हैं। मार्केट कमेटी ने बताया कि कार और दोपहिया वाहनों के लिए शुल्क वही रहेगा, जो वर्तमान में नगर निगम द्वारा लिया जा रहा है।
नए ठेके के तहत पार्किंग साइट पर शुल्क वसूला जाएगा और आढ़तियों के लिए पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी। आढ़तियों ने पेड पार्किंग लागू करने का विरोध किया है। इस समय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट मंडी की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर गंभीर है।
कमेटी का अपना कार्यालय तक नहीं
सेक्टर-26 मंडी में मार्केट कमेटी का अपना कोई सरकारी कार्यालय नहीं है, क्योंकि दो वर्ष पूर्व यहां की इमारत को अनसेफ घोषित कर तोड़ दिया गया था। वर्तमान में, मार्केट कमेटी का कार्यालय किराए पर सत्संग भवन में चल रहा है। |
|