Pradhan Mantri Awas Yojana Bihar: सत्यापन कार्य का प्रखंड स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, कल्याणपुर (समस्तीपुर)।PM Awas Yojana verification : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यदि किसी पात्र लाभुक का नाम सूची में शामिल नहीं हो पाया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अभी भी नाम जोड़ने का मौका उपलब्ध है। योजना के अंतर्गत जोड़े गए नामों के सत्यापन कार्य का प्रखंड स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने पंचायत सचिव और पर्यवेक्षक द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लदौरा पंचायत के रामपुरा महादलित बस्ती का भ्रमण कर लाभुकों से सीधे संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं, इसके बावजूद उनका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है। इस पर बीडीओ ने ऐसे वंचित ग्रामीणों के नाम नोट कराए और आश्वस्त किया कि संबंधित अभिलेखों से मिलान कर जांच की जाएगी।
बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह भी जांच की जाएगी कि कहीं संबंधित व्यक्ति को पूर्व में योजना का लाभ तो नहीं मिल चुका है। यदि ऐसा नहीं पाया गया, तो पात्रता के आधार पर नाम सूची में जोड़ा जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सत्यापन कार्य के दौरान पंचायत सचिव और सर्वे टीम को सहयोग करें तथा सही पात्र व्यक्ति की पहचान कर उनके घर दिखाएं, ताकि प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। साथ ही कहा कि सत्यापन के दौरान यदि किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी होती है, तो इसकी सूचना तत्काल प्रखंड कार्यालय को दी जाए।
निरीक्षण के दौरान आवास सहायक, विकास मित्र समेत अन्य संबंधित कर्मी भी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और किसी भी पात्र लाभुक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। |
|