search

Zee5 पर एक्शन और कॉमेडी का मिलेगा फुल डोज, OTT पर रिलीज हो रही 2 घंटे 33 मिनट की ये हिट मूवी

Chikheang Yesterday 17:12 views 857
  

ओटीटी पर रिलीज को तैयार एक्शन और कॉमेडी से भरी मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक... सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में देर सवेर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक जरूर देती हैं। ओटीटी पर हॉरर से लेकर रोमांटिक और सस्पेंस थ्रिलर तक के सारे जॉनर्स की फिल्में मौजूद हैं। अब जल्द ही ओटीटी पर एक्शन कॉमेडी से भरी फिल्म की एंट्री होने वाली है।

यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज हुई थी और वो भी सिनेमाघरों में। अब एक महीने के अंदर ही मूवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है और इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को भले ही क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट रही थी।
मोहनलाल भी हैं फिल्म का हिस्सा

इस फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी है। इसमें एक्शन भी है और कॉमेडी भी। 2 घंटे 33 मिनट की इस फिल्म को आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस फिल्म का नाम \“भा भा बा\“ (Bha Bha Ba) है। धनंजय शंकर के निर्देशन में बनी यह एक्शन कॉमेडी मूवी 18 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में मोहनलाल, दिलीप, विनीत श्रीनिवासन, ध्यान श्रीनिवासन, बालू वर्गीस, बैजू संतोष जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे।
क्या है फिल्म की कहानी?

फहीम सफर और नूरीन शरीफ के द्वारा लिखी \“भा भा बा\“ की कहानी केरल के CM की किडनैपिंग से शुरू होती है। खुद को आम आदमी बताने वाला शख्स CM को किडनैप कर लेता है और फिर जनता से अपनी-अपनी परेशानियों को लेटर में लिखने की विनती करता है ताकि मुख्यमंत्री को लोगों की परेशानियों का पता चल सके। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में नतीजों में फंसे तीन आपस में जुड़े किरदारों के सफर के जरिए डर, भक्ति और सम्मान की गहराई को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें- OTT पर आते ही नंबर 1 बनी ये थ्रिलर ड्रामा, IMDb से मिली है 8.3 रेटिंग; फिल्म देख बॉलीवुड भी कर रहा तारीफ

  
        View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 Malayalam (@zee5malayalam)

किस ओटीटी पर रिलीज हुई भा भा बा मूवी?

कथित तौर पर करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी \“भा भा बा\“ ने दुनियाभर में 45 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की थी। फिल्म हिट रही थी। अब बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक देने की तैयारी कर ली है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म मलयालम जी5 पर 16 जनवरी 2026 से स्ट्रीम होगी।  

यह भी पढ़ें- Mark On OTT: किच्चा सुदीप की \“मार्क\“ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मारेगी एंट्री, कब और कहां देखें फिल्म?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149527

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com