search

जम्मू में नौकरी के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी, स्पेशल क्राइम विंग ने दो आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Chikheang 9 hour(s) ago views 138
  

जम्मू पुलिस ने जनता से ऐसे फर्जीवाड़ों से सावधान रहने की अपील की है।



जागरण संवाददाता, जम्मू। नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी के मामले में स्पेशल क्राइम विंग (एससीडब्ल्यू), क्राइम ब्रांच जम्मू ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों में अजय गुप्ता और उसकी पत्नी अंशु गुप्ता निवासी लेन नंबर-2, सरवाल जम्मू शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच के अनुसार पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपितों ने उसे उपयुक्त नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों के भरोसे में आकर उसने कुल 9 लाख रुपये की रकम दी। इसमें से 3.50 लाख रुपये अंशु गुप्ता के बैंक खाते में, 2 लाख रुपये अजय गुप्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए, जबकि शेष 3.50 लाख रुपये नकद दिए गए।

एसएसपी एससीडब्ल्यू जम्मू संजय परिहार ने बताया कि रकम लेने के बाद आरोपित लगातार किसी न किसी बहाने नौकरी दिलाने में टालमटोल करते रहे। बाद में आरोपितों ने 2 लाख और 7 लाख रुपये के दो चेक सुरक्षा के तौर पर दिए, लेकिन दोनों चेक बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गए। इसके बावजूद न तो नौकरी दिलाई गई और न ही रकम लौटाई गई।

शिकायत मिलने के बाद की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपितों ने शुरू से ही आपराधिक मंशा के तहत तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और शिकायतकर्ता को धोखे में डालकर उसकी मेहनत की कमाई हड़प ली। इसके बाद पुलिस स्टेशन स्पेशल क्राइम विंग, क्राइम ब्रांच जम्मू में मामला दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किए जाने वाले ऐसे फर्जी वादों और लालच से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या एजेंट को पैसा देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151417

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com