LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 362
नजीबाबाद में दुकान में पहुंचीं महिलाएं। वीडियो ग्रैब
संवाद सहयोगी, जागरण, बिजनौर (नजीबाबाद)। नजीबाबाद के सुराही बाजार में पुष्पांजलि एंटरप्राइजेज की दुकान पर दो महिला चोरों ने दुकान के बाहर रखा ट्राली सूटकेस चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रतिष्ठान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। आरोपित महिलाएं बुर्का पहने हुए थीं।
नगर के सुराही बाजार में देवेंद्र कुमार की पुष्पांजलि एंटरप्राइजेज की दुकान हैं। रविवार देर करीब 7:45 बजे दो महिलाएं बैग खरीदने दुकान पर पहुंची। महिलाओं ने कई बैग देखे और बगैर बैग खरीदें दुकान से बाहर हो गई। थोड़े समय बाद देवेंद्र कुमार ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई।
दुकान के बाहर रखे ट्राली सूटकेस को महिलाएं चुराकर ले गई। दुकान ने पुलिस को चोरी होने की तहरीर देकर जांच की मांग की है। वहीं नगर में चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की है।
मजिस्ट्रेट के आवास में चोरी में महिला को पकड़ा, माल बरामद
उधर, किशोर न्यायालय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट के आवास पर चोरी के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। किशोर न्यायालय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट स्वाति वर्मा के आवास विकास कालोनी में किराए पर रहती हैं। 29 दिसंबर की रात को चोरों ने उनके आवास से जेवरात और नगदी चोरी की थी। वह किसी काम से बाहर गई हुई थीं। वापस आई तो चोरी की जानकारी हुई।
इस मामले में मजिस्ट्रेट की तहरीर पर एक जनवरी को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। शहर कोतवाली और स्वाट टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि जज के आवास में चोरी शहर के कुटिया कालोनी के रहने वाले सोनू ने की है। एक सप्ताह पहले नजीबाबाद थाने से बाइक चोरी में जेल जा चुका है।
उसने चोरी के बाद पूरा सामान कांशीराम कालोनी में रहने वाली अपनी महिला मित्र के पास रख दिया था। महिला ने समान को अपने भाई के घर रख दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। महिला की निशानदेही पर मुहल्ला खत्रियान में उसके भाई मनोज के घर से शनिवार रात सीओ सिटी संग्राम सिंह ने चोरी का माल बरामद किया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी संदिग्धों की तलाश में छापामारी की गई है। शहर कोतवाल ने जिला कारागार में पहुंचकर आरोपित के बयान दर्ज किए हैं। उधर, सीओ ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही राजफाश किया जाएगा। |
|