रेलिंग तोड़ते हुए पलटी कार
जागरण संवाददाता,पटना। राजधानी पटना के अटल पथ पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा शिवपुरी इलाके के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर की लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए कार बीच सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय अटल पथ पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही कार और सामने से आ रहे ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार के पलटते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया।
हादसे में कार और ऑटो सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और यातायात को सुचारू कराने में जुट गई। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके कारण कुछ समय तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को साफ कराया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसी तरह की लापरवाही या अन्य कारण तो दुर्घटना की वजह नहीं बने।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। अटल पथ पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की है। |
|