साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन में क्लेरिकल पद पर तैनात थी सुसाइड करने वाली युवती।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-27 में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने रविवार को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान श्वेता के रूप में हुई। वह सेक्टर-30 स्थित सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन (सीएसआइओ) में क्लेरिकल पद पर कार्यरत थी। सूचना मिलते ही सेक्टर-26 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मोबाइल फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाकर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका। पुलिस ने मृतका के मोबाइल की जांच भी की है, लेकिन उससे भी फिलहाल कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस के अनुसार, जिस समय श्वेता ने यह कदम उठाया, उस समय माता-पिता घर पर ही मौजूद थे। युवती के पिता पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, परिजन बिना पोस्टमार्टम शव लेने की मांग कर रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। |