search

खेत में मिले मवेशियों के अवशेष, जमकर हंगामा के बाद थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

Chikheang 1 hour(s) ago views 574
  

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाते संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार (मध्य में )। जागरण  



जागरण संवाददाता, कानपुर। बिल्हौर कस्बे में सोमवार देर शाम ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे खेत में कब्रिस्तान की चहारदीवारी से सटाकर रखे टिनशेड के घेरे में मवेशियों के अवशेष मिलने का वीडियो प्रचलित होते ही माहौल गर्मा गया। विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोकशी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की।

बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस के आला अफसरों के साथ फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कस्बे में पीएसी की भी तैनाती कर दी गई। इसके बाद, एसडीएम ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर अवशेषों का पोस्टमार्टम शुरू कराया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि मवेशियों के कटान की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं करने और लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद माहौल शांत हुआ।  

ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे शाकिर के खेत में कब्रिस्तान की चहारदीवारी से सटाकर टिनशेड का घेरा बनाया गया है। इसमें बड़ी संख्या में मवेशियों के अवशेष पड़े देख किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। इस पर विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और गोकशी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।

कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार के साथ एसडीम संजीव कुमार दीक्षित, एडीसीपी कपिलदेव सिंह, एसीपी मंजय सिंह आदि आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने खेत मालिक शाकिर और कस्बा निवासी रहमान कुरैशी पर गोकशी करने का आरोप लगाया। फिलहाल, दोनों फरार हैं। कार्यकर्ताओं ने पास में स्थित शाकिर के गोदाम में भी गोवंशियों के अवशेष होने की बात कही। यह गोदाम तंबाकू का है। इस पर एडीसीपी ने मौके पर पहुंचकर गोदाम सील कर दिया।

देर रात इस मामले में पुलिस ने रहमान कुरैशी और शाकिर समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त को गांव में ही रोक दिया गया है, ताकि आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके।  

तीन दिन से मवेशियों के कटान की सूचना के बाद भी नहीं की कार्रवाई

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने कहा कि मामला गंभीर है। ऐसी जानकारी आ रही है कि इंस्पेक्टर को तीन दिनों से मवेशियों के कटान की जानकारी दी जा रही थी, मगर उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इसी आधार पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हलका प्रभारी आफताब आलम और हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित किया गया है।

आठ लोगों पर नामजद मुकदमा हुआ है। एक तंबाकू का गोदाम सील किया गया है। पशु चिकित्सक से अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया गया है। शाकिर और रहमान की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा गया है। पुलिसकर्मियों के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151144

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com