search

लखीसराय में शराब तस्करी पर शिकंजा, शिक्षक सहित 16 गिरफ्तार

Chikheang 1 hour(s) ago views 608
  

सांकेतिक तस्वीर



संवाद सहयोगी, लखीसराय। उत्पाद विभाग एवं किऊल आरपीएफ ने रविवार की रात एवं सोमवार की सुबह विभिन्न जगहों से अंग्रेजी एवं महुआ चुलाई शराब बरामद करते हुए पांच तस्कर एवं 11 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराबियों में कजरा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय विशनपुर टाली कोड़ासी के शिक्षक कालीचरण मंडल भी शामिल है।

विदित हो कि विगत 24 दिसंबर को उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़हिया में शराब के नशे में धुत शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक आशुतोश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया था। किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या पांच से लावारिस अवस्था में एक पिट्इू बैग एवं एक ट्राली बैग बरामद किया गया। जांच करने पर पिट्ठू बैग एवं ट्राली बैग से 750 एमएल के 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसमें 13 बोतल रोयल स्टैग व्हीस्की एवं दो बोतल ओल्ड मोंक रम शामिल है।

बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। निरीक्षक उत्पाद निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना के खगौर से 1.250 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ कबैया थाना के लाल बाबा गली के राजीव कुमार उर्फ भुटिया, कबैया से आधा लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गांधी टोला के परशुराम मंडल, तेतरहट से आठ लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ स्थानीय रंजीत चौधरी एवं अमहरा से 11.500 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ स्थानीय प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

बड़हिया से 180 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ पटना जिला के मोकामा थाना के सकरपार टोला के सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कजरा से शराब के नशे में धुत प्राथमिक विद्यालय विशनपुर टाली कोड़ासी के शिक्षक पीरीबाजार थाना के महिसोनी के कालीचरण मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा शराब के नशे में धुत बलरामपुर (छत्तीसगढ़) जिला के रामानुजगंज चंदनपुर के दिलीप कुमार राम, राजू कुमार एवं कजरा थाना के सहमालपुर रूपेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

तेतरहट से जमुई जिला के खैरा थाना के नावाडीह के मृत्युंजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार एवं टुंडो के कुमार गौरव को गिरफ्तार किया गया है। बड़हिया से शराब के नशे में धुत स्थानीय पवन कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र साह एवं मोकामा थाना के कन्हाईपुर के सनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151057

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com