राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार इस वर्ष ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर यूपी दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। सोमवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इसकी तैयारियों की समीक्षा में राज्य एवं जिला स्तर पर यूपी दिवस कार्यक्रमों का भव्य और प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड में भी भारतीय दूतावासों के सहयोग से यूपी दिवस मनाया जाएगा।
मुख्य सचिव ने अपने कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि 24 से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा, जिसका सजीव प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम स्थलों का चयन समय पर पूरा करने और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कहा कि जिलों में उप्र की विकास यात्रा से जुड़ी प्रदर्शनियां, सरकारी योजनाओं के स्टाल, ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय, जीआइ टैग उत्पादों का ट्रेड शो तथा ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाए। मिशन शक्ति, नवाचार और वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रदर्शनियां भी लगाई जाएं।
मुख्य सचिव ने खेल, संस्कृति, पर्यटन, स्वयं सहायता समूहों, कृषि, श्रम, पंचायती राज और समाज कल्याण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। साथ ही युवाओं के लिए प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर ब्लैकआउट माकड्रिल, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन/मतदाता जागरूकता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
बैठक में बताया गया कि संस्कृति उत्सव के तहत कलाकारों की चयन प्रक्रिया जारी है। 15 जनवरी तक ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर पर प्रतियोगिताएं, 17 से 19 जनवरी तक मंडलीय मुख्यालय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं, 22 जनवरी को लखनऊ में मंडल स्तर की प्रतियोगिताएं, 23 जनवरी को लखनऊ में विजेताओं का पूर्वाभ्यास, 24-26 जनवरी को प्रथम विजेताओं की प्रस्तुतियां, सम्मान एवं पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग 23 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन अमित अभिजात, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन एसवीएस रंगाराव, प्रमुख सचिव पशुपालन मुकेश कुमार मेश्राम, लखनऊ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम लखनऊ विशाख जी आदि उपस्थित थे। |