नगर पंचायत का भवन बन कर तैयार।
संवाद सूत्र, मदनपुर। नव सृजित नगर पंचायत मदनपुर का भवन बन कर तैयार है किंतु हस्तानांतरण की प्रक्रिया लंबित होने से प्रयोग में नहीं लाया जा पा रहा है। नपं गठन के समय तत्कालीन ग्राम सचिवलाय को कार्यालय के रूप में प्रयोग किया जा रहा। नव निर्मित भवन के निर्माण पर करीब पौने दो करोड़ रुपया खर्च किया गया है।
नगर पंचायत का सृजन के बाद गठन हो जाने के उपरांत ग्राम सभा रही मदनपुर के ग्राम सचिवलाय में कार्यालय संचालित किया जाने लगा। शासन की स्वीकृत मिलने पर कार्यदाई संस्था सीएडीएस द्वारा करीब 179.75 लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया गया।
नव निर्मित नपं भवन के भूतल पर अध्यक्ष सहित अधिशासी अधिकारी व लिपिक कक्ष, जन्म-मृत्यु पंजीयन, शुल्क संग्रह आदि के संयुक्त कार्यालय में पटल व प्रथम तल पर सभागार आदि का निर्माण किया गया है।
वार्ड सदस्य दानिश शेख, शोहरत शेख, पिंटू, चुन्नी राव, जय प्रकाश, दिग्विजय नाथ, गौसिया बेगम, रुबिया खातून आदि का कहना है कि भवन के हस्तानांतरण में विलंब किया जा रहा है।
नए कार्यालय से कार्य आरंभ हो जाने पर नगर वासियों की दिक्कत कम हो जाएगी। भवन में वार्ड सदस्यों के लिए भी कक्ष की उपलब्धता होनी चाहिए थी।
इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि जल्द ही हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाएगा। वार्ड सदस्यों के लिए कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा। |