शत्रुघ्न सिन्हा पर बनेगी डॉक्यू-सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों की सफलता की कहानियां बताने के बाद, फिल्ममेकर शशि रंजन अब शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी पर एक और डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा का करियर
1946 में बिहार में जन्मे, चार भाइयों के परिवार में सबसे छोटे शत्रुघ्न, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएट होने के बाद 1960 के दशक में मुंबई चले गए। कई पैरेलल रोल करने के बाद, उन्हें सुभाष घई की 1976 में आई फिल्म कालीचरण से बड़ा ब्रेक मिला। जब इंडस्ट्री पर अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र का राज था, तब शत्रुघ्न ने अपनी अलग जगह बनाई। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति भोजपुरी और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के जज के तौर पर टीवी में भी काम किया। एक्टर का पॉलिटिकल करियर भी सफल रहा है, पहले उन्होंने बीजेपी को रिप्रेजेंट किया और फिर टीएमसी में चले गए।
यह भी पढ़ें- \“मैं मर जाता...\“ न्यूयॉर्क में Shatrughan Sinha के साथ हुआ था बुरा हादसा, मसीहा बनकर किसने बचाई थी जान?
क्या होगा डॉक्यू-सीरीज में?
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक- शत्रुघ्न सिन्हा और शशि रंजन दोस्त हैं और एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। उनकी खुद की बनाई जिंदगी की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए शशि से बेहतर कोई नहीं हो सकता था। जिस तरह से \“द रोशन्स\“ को इतने अच्छे रिव्यू मिले, उसे देखते हुए वह ऐसी और भी अनकही कहानियों को सामने लाना चाहते थे। ये कहानियां न सिर्फ प्रेरणादायक हैं, बल्कि इतनी सिनेमैटिक भी हैं कि इन्हें देखना मनोरंजक होगा। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव, इंडस्ट्री में उनकी दोस्ती, उनकी राजनीतिक यात्रा और बेशक, उनके पारिवारिक रिश्तों पर भी बात करेगी\“।
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जबकि उनके बेटे लव और कुश सिन्हा ने भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया है। उन्होंने 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी।
सिन्हा ने पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में सफल फिल्मों में सपोर्टिंग भूमिकाएं निभाकर लोकप्रियता हासिल की, जिनमें मेरे अपने, बॉम्बे टू गोवा, रामपुर का लक्ष्मण, दो यार, आ गले लग जा, हीरा, दोस्त और दो ठग शामिल हैं। उन्होंने कालीचरण (1976) से स्टारडम हासिल किया और 1970 के दशक से लेकर 1980 के दशक तक लगातार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में अभिनय किया, जैसे विश्वनाथ, जानी दुश्मन, काला पत्थर, दोस्ताना, क्रांति, नसीब, इल्ज़ाम, खुदगर्ज, नरम गरम, हथकड़ी, फांसी के बाद, खून भरी मांग, अधर्म और आग ही आग जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Shatrughan Sinha ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की तस्वीरें, खास अंदाज में किया बर्थडे विश |