search

Dhurandhar ने बदल दी Flepperachi की किस्मत, अब FA9LA सिंगर ने किया बड़ा एलान

Chikheang 2 hour(s) ago views 216
  

पूरे देश में गूंजेगा धुरंधर का गाना



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धुरंधर के गाने FA9LA देशभर में वायरल है, इस गाने पर अक्षय खन्ना की एंट्री ने तो चर्चा बटोरी ही साथ ही इसके सिंगर को भी भारत में अच्छी खासी पहचान मिली। वहीं अब फ्लेपराची ने भी एक बड़ा एलान कर दिया है।
फ्लिपराची ने किया ये अनाउंसमेंट

बहरीन रैपर और प्रोड्यूसर फ्लिपेराची पहली बार भारत में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। उनके ट्रैक FA9LA के बॉलीवुड फिल्म धुरंधर से जुड़ने के बाद वायरल होने से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है। यह अनाउंसमेंट आर्टिस्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हुआ, जहां उन्होंने बताया कि उनका इंडिया टूर 14 मार्च, 2026 को बेंगलुरु में UN40 म्यूजिक फेस्टिवल में हेडलाइनिंग सेट के साथ शुरू होगा। हुसाम असीम नाम के इस रैपर ने यह भी बताया कि आने वाले हफ्तों में और भी डेट्स और शहरों की घोषणा की जाएगी और उन्होंने फैंस से यह भी पूछा कि वे देश भर में किन जगहों पर उन्हें परफॉर्म करते देखना चाहेंगे।

  

यह भी पढ़ें- \“अब नहीं... \“ Dhurandhar कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने क्यों की ऐसी बात, King को बताया चुनौतीपूर्ण फिल्म
फैंस हुए खुश

खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला। मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और दूसरे शहरों के फैंस उनसे अपने शहरों में शो लाने की गुजारिश करने लगे। अनाउंसमेंट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जोश भरे रिस्पॉन्स की बाढ़ आ गई, क्योंकि रैपर का भारत दौरा ऑफिशियल हो गया था।
        View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


  
\“धुरंधर\“ में छाया FA9LA गाना

फ्लिपेराची का FA9LA गाना भारत में तब बहुत पॉपुलर हुआ, जब इसे \“धुरंधर\“ में खास तौर पर दिखाया गया, खासकर एक्टर अक्षय खन्ना के ऑन-स्क्रीन सीक्वेंस के साथ, जो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अरबी हिप-हॉप रिदम और बॉलीवुड कनेक्शन के कॉम्बिनेशन ने गाने को इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर होने में मदद की, जिससे इसकी कल्चरल पहचान और गहरी हुई।

हाल के इंटरव्यू में, रैपर ने \“धुरंधर\“ का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की और इशारा किया कि एक और गाना आने वाले सीक्वल, \“धुरंधर 2\“ का हिस्सा हो सकता है, जो 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाला है।

यह भी पढ़ें- 4 सालों में 3 हजार करोड़ का कलेक्शन, शाह रुख-सलमान पर भारी पड़ा 80s का ये स्टार
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150773

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com