search

विवादों के घेरे में आई यश की Toxic, इंटीमेट सीन के खिलाफ खड़ी हुईं महिलाएं, शिकायत दर्ज

cy520520 2 hour(s) ago views 195
  

यश की टॉक्सिक के टीजर ने मचाई खलबली



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने यश की कन्नड़ फिल्म टॉक्सिक के टीजर पर आपत्ति जताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में, पार्टी ने आरोप लगाया कि हाल ही में रिलीज हुए टीजर में अश्लील दृश्य हैं जो महिलाओं और बच्चों की सामाजिक भलाई पर बुरा असर डालते हैं और कन्नड़ सांस्कृतिक मूल्यों को कमजोर करते हैं।
टीजर को रद्द करने की उठाई मांग

आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने आयोग से अनुरोध किया कि वह राज्य सरकार को गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक के टीजर को तुरंत हटाने या रद्द करने का निर्देश दे। AAP नेताओं ने कहा कि यह कदम सामाजिक नैतिकता की रक्षा करने और समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए जरूरी था और कहा कि सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर विजुअल कंटेंट को सांस्कृतिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- \“लोग फीमेल प्लेजर...\“ इंटीमेट सीन के लिए गीतू मोहनदास को ट्रोल करने वालों को Toxic की डायरेक्टर का करारा जवाब

टॉक्सिक का टीजर 8 जनवरी को यश के 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ था। वीडियो में कन्नड़ फिल्म की एक झलक दिखाई गई थी, लेकिन कब्रिस्तान के पास खड़ी एक कार में यश का एक महिला के साथ इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स के एक ग्रुप ने टीजर में \“महिलाओं के ज्यादा ऑब्जेक्टिफिकेशन\“ के दावों पर डायरेक्टर को भी निशाना बनाया।



  
गीतू मोहनदास ने दिया था जवाब

गीतू मोहनदास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी नोट के जरिए ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, \“आराम कर रही हूं, जबकि लोग महिलाओं की खुशी, सहमति, सिस्टम में महिलाओं की भूमिका, वगैरह-वगैरह के बारे में सोच रहे हैं\“।
\“धुरंधर 2\“ से टकराएगी टॉक्सिक

टॉक्सिक में यश के साथ नयनतारा, रुक्मिणी वसंत, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया भी हैं। 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक, टॉक्सिक 19 मार्च को रिलीज होगी। यह बॉक्स ऑफिस पर \“धुरंधर पार्ट 2\“ से टकराने वाली है।

यह भी पढ़ें- Toxic के टीजर में एक इंटीमेट सीन से मचाया इंटरनेट पर बवाल, कौन हैं यश के साथ नजर आई ये मिस्ट्री गर्ल?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146702

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com