कहां गई बॉर्डर की वो हीरोइन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 का दशक बॉलीवुड के गोल्डन एरा के तौर पर याद किया जाता है। यह वह दौर था जब कई नए कलाकारों ने बॉलीवुड में एंट्री की और आज वे बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इस दौरान कई बेहतरीन फिल्में भी रिलीज हुईं, जिनमें से एक थी \“बॉर्डर\“। इस देशभक्ति फिल्म का अब 28 साल बाद सीक्वल आ रहा है। चाहे सनी देओल हों या सुनील शेट्टी, इस फिल्म के ज्यादातर एक्टर आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। लेकिन शरबानी मुखर्जी, जिन्होंने फिल्म में सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल निभाया था, अब फिल्मों से दूर हो गई हैं। 28 सालों में शरबानी काफी बदल गई हैं, और उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है।
फिल्मों से दूर शरबानी मुखर्जी
शरबानी भले ही फिल्मों से दूर हो गई हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर करती हैं, जिन्हें देखकर फैंस को यकीन नहीं होता कि यह वही शरबानी हैं जिन्हें उन्होंने 1997 में रिलीज हुई फिल्म \“बॉर्डर\“ में सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल में देखा था। शरबानी और सुनील शेट्टी पर फिल्माया गया गाना \“तो चलूं, तो चलूं...\“ बहुत बड़ा हिट हुआ था और आज भी उसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 2 फिल्मों से इस डायरेक्टर ने बॉलीवुड में रचा था इतिहास, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भी देखी थी इनकी फिल्म
बॉर्डर के लिए मिला था खूब प्यार
इस फिल्म में शरबानी की खूबसूरती देखकर हर कोई उनका फैन हो गया था। अपने घुंघराले बालों और कंजी आंखों से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया था। लेकिन, बहुत जल्द शरबानी फिल्मों से दूर हो गईं। बॉर्डर शरबानी की डेब्यू फिल्म थी, लेकिन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने के बाद भी उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला और फिर वह साउथ की तरफ चली गईं और कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया।
फिल्मी परिवार से है शरबानी मुखर्जी
आपको बता दें कि शरबानी मुखर्जी एक बड़े बॉलीवुड परिवार से हैं। वह काजोल और रानी मुखर्जी की बहन हैं। शरबानी काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी की बेटी हैं, जिनका इस साल मई में निधन हो गया था। View this post on Instagram
A post shared by Sharbani Mukherji (@sharbanimukherji)
1997 में रिलीज हुई बॉर्डर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी जैसे कलाकार लीड रोल में थे और उनके साथ पूजा भट्ट, तब्बू और शरबानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां भी अहम किरदारों में थीं।
यह भी पढ़ें- 17 साल बाद इतना बदल गया Bhoothnath का \“बंकू\“, अब ऐसा दिखता है अमिताभ बच्चन का \“छुटकू\“ बेस्ट फ्रेंड |