LHC0088 • Yesterday 15:27 • views 810
पलिया विधान सभा क्षेत्र में 29 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, पलियाकलां (लखीमपुर)। पलिया विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 29136 मतदाताओं के विवरण अधूरे पाए गए हैं। इन सभी मतदाताओं को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है, ताकि वे अपना पक्ष रख सकें और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें।
उपजिलाधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने के लिए आयोग बेहद गंभीर है।
जिन मतदाताओं ने अपने या अपने परिवारजनों से संबंधित जानकारी गणना प्रपत्र में साझा नहीं की है, उनके लिए अब तहसील से लेकर ब्लाक स्तर तक विशेष सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आयोग ने 26 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती की है जो 23 जनवरी से क्षेत्र के 10 अलग अलग केंद्रों पर बैठकर मतदाताओं का पक्ष सुनेंगे।
सुनवाई के लिए तहसील सभागार पलिया, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और भीरा व मैलानी के नगर पंचायत कार्यालयों को केंद्र बनाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुनवाई के दौरान मतदाताओं को आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र या वर्ष 1987 से पूर्व का कोई पहचान पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे।
डॉ. अवनीश कुमार ने अपील की है कि नोटिस प्राप्त करने वाले मतदाता नियत तिथि पर उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा लें अन्यथा अपूर्ण विवरण की स्थिति में नाम काटे जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। दस्तावेजों की सत्यता की बारीकी से जांच करने के बाद ही उन्हें मान्य किया जाएगा। |
|