संवाद सूत्र, पिसावां, (सीतापुर)। बकाया बिजली बिल वसूलने गए कर्मियों को गांव के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने गांव के चार नामजद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों के हमले के बाद चोटिल हुए बिजली कर्मियों का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले भी गड़ासा गांव में बिजली लाइन बिछाने के दौरान विवाद हो गया था। गांव में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ था।
पिसावां के गड़ासा गांव में बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए टीजी-टू अजीत कुमार पांडेय व शुभम कुमार, राहुल कुमार सिंह व अनूप कुमार के गए थे। बताया कि वह सियाराम पर विभाग का 28418 रुपया बकाया बिजली है। जमा करने के लिए कहा गया पर वह मना कर दिए, इसपर जैसे ही कनेक्शन काटा गया कि गांव के बबलू, बिट्टी, मुकेश, राजेश के साथ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया कि हमला देखकर बिजली कर्मी भागे, इसके बाद भी ग्रामीणों ने लाठी-डंडा व ईंटो से प्रहार कर दिया।
एक कर्मचारी ने बनाई वीडियो
हमले के दौरान एक कर्मचारी वीडियो बनाने लगा, तो उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। इस हमले में शुभम कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। वह हेलमेट पहने थे, जो हमले में टूट गया। अन्य कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही जूनियर इंजीनियर रजनी कुमार रावत मौके पर पहुंचे।
चोटिल हुए कर्मियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां में भर्ती किया गया। उपकेंद्र के टीजी-टू अजीत कुमार पांडेय ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने और सरकारी अभिलेख और मोबाइल तोड़ने के आरोप लगाए हैं।
बिजली कर्मी की तहरीर पर गांव के चार नामजद व अज्ञात ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी। -वीरेंद्र सिंह तोमर, थानाध्यक्ष पिसावां
राजस्व वसूलने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। गड़ासा गांव में जिस तरह से ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को पीटा है, वह गलत है। जिलाधिकारी से लेकर उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। -शैलेंद्र सिंह राजपूत, अधिशासी अभियंता सिधौली |