एसपी विक्रम सिहाग। (जागरण)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग सोमवार को पदभार ग्रहण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण की होगी।
पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करना। वैशाली पुलिस के तरफ से जो भी नागरिकों को सुविधा मिलनी है इस समय पर उपलब्ध करवाना। पुलिस की तरफ से आम नागरिकों को जो मदद मिलनी चाहिए उसमें कोई देरी न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
लंबित कांडों का निपटारा करना, समय पर कांडों का अनुसंधान कर बदमाशों को सजा दिलाई जाए एवं आवेदक को न्याय दिलाए जाए। एसपी ने वैशाली जिलावासियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना हमारे सरकारी नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखा जाएगा।
बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रयासरत
मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि उसे पर सख्त कार्रवाई हो। पुलिस के प्रति जो गैप रहता है मेरा प्रयास रहेगा कि आम जनता उसको समझे। उन्होंने कहा कि किसी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध भी अगर शिकायत हो तो आम जनता बेहिचक मुझे बता सकते हैं। ताकि हम लोग उसे पर कार्रवाई कर सके। जिले में बेहतर पुलिसिंग हो इसके लिए प्रयास करेंगे।
एसपी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जिले में अपराध नियंत्रण में रहे। अपराधी का मनोबल ना बढ़े इसके लिए हम लोगों को तरफ से जो भी कानून है उसे शक्ति से अनुपालन करवाएंगे। जो अपराधी है उसका सत्यापन होगा, अपराधी के द्वारा कोई कांड किया जाता है तो जल्द से जल्द गिरफ्तारी उसके बाद स्पीडी ट्रायल चलाने का हम लोगों का प्रयास रहेगा। ताकि अपराधियों का मनोबल टूटे।
उन्होंने कहा कि जमीन संबंधित विवाद को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ स्थानीय थाना पर मीटिंग की जाती है। उसमें जमीन संबंधित विवाद का निपटारा किया जाता है। हमारा प्रयास रहेगा की जमीन संबंधित विवाद प्रक्रिया के तहत जितना आए उसका त्वरित निपटारा हो। ताकि उस जनहित जो अपराध है उसे पर लगाम लगाई जा सके।
उसके लिए हम लोग पूरा प्रयास करेंगे। उसमें अगर कोई संगठित गिरोह शामिल होगा तो निश्चित रूप से जो भी कानून उसके तहत सख्त सख्त कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे। अपराध की दुनिया से अर्जित किया गया संपत्ति को भी कानून के तहत हम लोग जप्त करवाएंगे। वैशाली एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने स्वागत किया। |
|