स्ट्रेंजर थिंग्स वन लास्ट एडवेंचर ओटीटी रिलीज डेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक दशक, 5 सीजन और 42 एपिसोड... स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) की एक ऐसी दुनिया जिसने 10 सालों तक दर्शकों को बांधे रखा। सीरीज की कहानी और कास्ट जिस तरह से आगे बढ़ते हैं, वो देखने लायक है। हाल ही में, वेब सीरीज का फिनाले एपिसोड रिलीज हुआ और सभी की आंखें नम करके चला गया। मगर कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि डफर ब्रदर्स स्ट्रेंजर थिंग्स का एक और लास्ट पार्ट रिलीज कर रही है।
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के वॉल्यूम 3 की रिलीज के बाद ही डफर ब्रदर्स ने अनाउंस कर दिया था कि अभी एडवेंचर खत्म नहीं हुआ है क्योंकि वे सीरीज का एक और पार्ट ला रहे हैं जिसमें पांच सीजन की जर्नी 2 घंटे 2 मिनट की डॉक्युमेंट्री में दिखाई जाएगी। आप स्ट्रेंजर थिंग्स वन लास्ट एडवेंचर (Stranger Things One Last Adventure) कब और कहां देख सकते हैं, जानिए इस बारे में।
स्ट्रेंजर थिंग्स का आखिरी पार्ट कब होगा रिलीज?
अगर आपको लग रहा है कि स्ट्रेंजर थिंग्स वन लास्ट एडवेंचर सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाता है तो ऐसा नहीं है। यह एक डॉक्युमेंट्री है। पहले सीजन से लेकर फाइनल सीजन तक की जर्नी, बिहाइंड द सीन मोमेंट और शूट कैसे हुआ... इस डॉक्युमेंट्री में पर्दे के पीछे की कहानी दिखाई जाएगी। यह 2 घंटे 2 मिनट की डॉक्युमेंट्री है जो 12 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Stranger Things 5: EL के पोस्टर पर दिख रहा फोन नंबर करेगा काम, जानिए कॉल लगाने पर Hawkins में किससे होगी बात
क्या आएगा स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 6?
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 देखकर कई लोगों के मन में सवाल उठा था कि क्या सीरीज का छठा सीजन भी आएगा क्योंकि फाइनल एपिसोड के आखिर में इलेवन को अलग जगह पर दिखाया गया था। हालांकि, डफर ब्रदर्स ने इससे इनकार किया था। एंटरटेनमेंट टुनाइट को दिए इंटरव्यू में रॉस ने कहा था, “मुझे लगता है कि यह सीजन सच में इस कहानी का दरवाजा बंद कर देता है।“ उन्होंने कहा था कि शो बंद हो गया है, क्योंकि इसका समय पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें- ये क्या मजाक है...इतनी आसानी से मर गया Vecna? Stranger Things के फिनाले पर दर्शकों ने दिया ऐसा रिएक्शन |