एसएसपी का कहना पार्षद के होटल में लड़ाई के मामले में सिर्फ जानकारी लेने गए थे युवक। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। डहरिया में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट ने चार जनवरी की रात 22 वर्षीय नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीकांड में पार्षद अमित बिष्ट का 19 वर्षीय बेटा भी शामिल है। इन दोनों आरोपितों को सजा दिलाने के लिए पुलिस की ओर से न्यायालय में दाखिल की जाने वाली चार्जशीट में पोस्टमार्टम व एफएसएल (फारेंसिक साइंस लेब्रोटरी) रिपोर्ट अहम सुबूत है।
पुलिस के अनुसार हत्या मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने में 90 दिन का समय मिलता है। आरोपित पार्षद के खिलाफ नितिन के बड़े भाई पीयूष लोहनी ने पांच जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस दिन से लेकर 90 दिनों के भीतर पुलिस कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी। इसमें वह मृतक नितिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल के माध्यम से 12 बोर की दो नाली बंदूक व विदेशी पिस्टल की बैलेस्टिक जांच रिपोर्ट भी लगाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देखा जाएगा कि नितिन की छाती व पेट के अंदर कितने छर्रे घुसे थे।
वहीं एफएसएल रिपोर्ट में बंदूक में लगे फिंगरप्रिंट व गन पाउडर की जांच की जा रही है। यह दोनों रिपोर्ट आरोपित को सजा दिलाने की अहम भूमिका निभाएगी। इधर, एसएसपी मंजुनाथ टीसी का कहना है कि चार जनवरी की रात पार्षद के घर गए दोनों युवक निर्दोष हैं। वह जय से सिर्फ बीते दिनों पहले होटल में मारपीट की घटना के बारे में जानने गए थे। इसपर नितिन को बेवजह गोली से मारा गया। पुलिस इस मामले में अहम सबूत इकट्ठा कर रही है।
पुलिस ने अभी तक आरोपित को नहीं लिया रिमांड पर
न्यायिक हिरासत में जाने के बाद पुलिस ने आरोपित को अभी तक रिमांड पर नहीं लिया है। हालांकि पहले पुलिस का कहना था कि वह क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए आरोपित को घटना स्थल पर ले जाएंगे। लेकिन गोलीकांड होने के सात दिन गुजर गए हैं। लेकिन अभी तक आरोपित को रिमांड में नहीं लिया गया है। इससे पुलिस की जांच प्रक्रिया में भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि एसपी सिटी की मानें तो जरूरत पड़ने पर ही आरोपित को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी नितिन हत्याकांड: कानून की पढ़ाई का सपना टूटा, पार्षद पुत्र जय सलाखों के पीछे |
|