शवों के पास बैठे परिजन विलाप करते हुए।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। तरनतारन के पट्टी विधानसभा हलके के गांव अलीपुर में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा घटा, जिसने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। गांव के रहने वाले गुरसाहिब सिंह के परिवार के लिए यह रात काल बनकर आई, जब उनके बेटे अर्शदीप सिंह (21), बहू जशनदीप कौर (20) और दो माह के मासूम पोते गुरबाज सिंह की दम घुटने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए अर्शदीप सिंह ने कमरे के अंदर लोहे के पीपे में लकड़ी के कोयले जलाकर रखे थे। रात को परिवार सो गया, लेकिन इसी दौरान पीपे से उठने वाला धुआं और कार्बन मोनोऑक्साइड कमरे में फैल गई। जहरीली गैस के कारण तीनों की मौके पर ही सांस रुक गई।
हादसे के वक्त कमरे में मौजूद अर्शदीप का साला किशन सिंह भी गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गया। परिवार के सदस्यों ने सुबह जब दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर सभी सदमे में आ गए। तीनों के शव बिस्तर पर पड़े थे, जबकि किशन सिंह अचेत अवस्था में मिला।
यह भी पढ़ें- स्वामीनाथन रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट कमेटी के समक्ष सतनाम बेहरू की भावुक अपील, बोले खेती नहीं रही तो देश नहीं
किशन की हालत नाजुक
परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि किशन सिंह की हालत नाजुक है और उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बंद कमरे में कोयला जलने से उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड ही मौत का कारण बनी।
गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अर्शदीप और जशनदीप की शादी को एक साल से भी कम समय हुआ था और हाल ही में उनका बेटा गुरबाज पैदा हुआ था। परिवार पर अचानक टूटा यह दुख का पहाड़ हर किसी को भावुक कर रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ठंड के दौरान कमरे में कोयला या अंगीठी जलाकर न सोएं, क्योंकि इससे जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- जालंधर: देवी तालाब मंदिर के बाहर 13 सेकंड में बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
अंगीठी जलाने से पहले रहें अलर्ट
कोयला जलने से कार्बन के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं। इससे वातावरण से कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और ऑक्सीजन का लेवल घट जाता है। यह कार्बन, ब्रेन पर सीधे असर डालता है और सांसों के जरिए बॉडी के अंदर भी पहुंचता है। ब्रेन पर असर होने से कमरे में सोया कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है।
घर में वेंटिलेशन हो तभी हीटर जलाएं। हीटर जलाकर उसके पास न सोएं। यदि रात में हीटर, ब्लोअर या अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं, तो सोने से पहले अंगीठी रूम से बाहर निकाल दें और हीटर या ब्लोअर का प्लग स्विच से निकाल दें।
यह भी पढ़ें- जालंधर में ज्वेलरी शॉप में रोशनदान की ग्रिल काटकर घुसे चोर, 16 लाख रुपये की चोरी |
|