प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, बरेली। बाइक सवार तीन दोस्तों को गांधी उद्यान पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दो दोस्तों को हल्की चोट लगी लेकिन एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए कहा है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उस ट्रक की तलाश में हैं। अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, बारादरी के गंगापुर निवासी रितिक शर्मा उर्फ हनी, उसी मुहल्ले का संतोष और प्रेमनगर के भूड़ निवासी रवि तीनों आपस में मित्र हैं। रात में तीनों मित्र रवि की बाइक से घूमने निकले। बाइक रवि ही चला रहे थे। रात करीब 10 बजे तीनों एक ही बाइक से धोपेश्वर नाथ मंदिर से निकले।
10:15 बजे के आस-पास गांधी उद्यान पर रोहिला होटल के सामने पहुंचे। इसी बीच श्यामगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, रवि की बाइक के परखच्चे उड़ गए। बीच में बैठे रितिक उर्फ हनी को गंभीर चोट लगीं, जबकि बाइक चालक रवि और पीछे बैठे संतोष को हल्की चोट लगी हैं।
सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने तीनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। रितिक की हालत देखकर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। ट्रक चालक की तलाश में कोतवाली पुलिस लगी है। बताया जा रहा है कि ट्रक पर राजस्थान का नंबर पड़ा था। पुलिस की एक टीम आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- कातिल कौन? चेहरे पर घाव, आंखों पर प्रहार; बरेली में किसान का बेरहमी से कत्ल, पत्नी के बयानों ने उलझाई गुत्थी |