कमरे में अंगीठी जलाकर सोया परिवार, तीन की मौत
जागरण संवाददाता, अमृतसर। तरनतारन के अलीपुर गांव (विधानसभा हलका पट्टी) में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां कमरे में अंगीठी जलाने से दम घुटने के कारण एक दंपती और उनके दो महीने के बच्चे की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गुरसाहिब सिंह के बेटे अर्शदीप सिंह ने ठंड से बचने के लिए लोहे के टीन में लकड़ी के कोयले जलाकर रखे थे। इस दौरान कार्बन मोनोअक्साइड (जहरीली गैस) पैदा हुई। नतीजन 21 वर्षीय अर्शदीप सिंह, 20 वर्षीय पत्नी जशनदीप कौर और दो महीने के मासूम बेटे गुरबाज सिंह की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, अर्शदीप सिंह का साला किशन सिंह बेहोश हो गया।
पोते के जन्म की खुशी मातम में बदली
मृतक अर्शदीप के पिता गुरसाहिब सिंह ने बताया कि दो महीने पहले ही उसके घर पोते गुरबाज सिंह ने जन्म लिया था। पोते के जन्म की खुशी में 20 दिन पहले ही धमान का समारोह रखा गया था। इसके बाद परिवार में पोते की लोहड़ी बांटने के रस्म की तैयारी चल रही थी।
अर्शदीप का नौ वर्षीय साला किशन सिंह शुक्रवार शाम को उनके यहां आ गया था। शनिवार शाम को गुरसाहिब सिंह बेटे अर्शदीप सिंह के साथ मजदूरी करके घर लौटा। ठंड ज्यादा थी तो अर्शदीप ने लोहे के टीन में कोयले डालकर आग जलाई। पूरा परिवार हाथ सेंकते हुए लोहड़ी के समारोह की बातें कर रहे थे।
परिवार ने कानूनी कार्रवाई से किया मना
जिस कमरे में गुरबाज ने जन्म लिया। उसकी सजावट लिए फूल आदि लेकर रख लिए थे, ताकि मंगलवार को सुबह त्योहार मनाया जा सके। रात साढ़े नौ बजे गुरसाहिब कमरे में चला गया। जबकि बेटा अर्शदीप परिवार समेत कमरे में सो गया। सोने से पहले उसने अंगीठी कमरे के भीतर रखकर दरवाजे को कुंडी लगा दी।
रविवार सुबह किशन सिंह बेहोशी की हालत में पड़ा था। जबकि अर्शदीप सिंह, जशनदीप कौर व दूधमुंहा बच्चा मृत हालत में पड़े थे। घटना की सूचना मिलने पर थाना हरिके पत्तन के प्रभारी बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। गुरसाहिब ने कानूनी कार्रवाई कराने से मना कर दिया।
स्थानीय नेताओं ने घटना पर जताया शोक
वहीं मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों, पट्टी के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह गिल, युवा कांग्रेस नेता हरमन सेखों, चेयरमैन रंजीत सिंह चीमा, दिलबाग सिंह और नछत्तर सिंह राड़िया ने परिवार से हमदर्दी जताते हुए शोक व्यक्त किया। |