नशे की ओवरडोज से हुई थी हर्ष की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। इस्माइलाबाद के निजी अस्पताल के बाथरूम में 14 दिसंबर को नशे की ओवरडोज के कारण मृत मिले ट्रक चालक के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने इस मामले में नशा सप्लाई करने के आरोपित गांव चम्मू कलां निवासी सतविंदर सिंह उर्फ सोनू उर्फ रूपा को गिरफ्तार किया है।
आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं। मृतक जिला अंबाला के गांव कंगवाल निवासी 21 वर्षीय हर्ष कुमार के पिता राजकुमार ने बेटे के दोस्तों पर नशा देने का आरोप लगाया था। पुलिस को घटनास्थल से शराब का खाली पव्वा और एक नशे का इंजेक्शन भी मिला था।
राजकुमार ने पुलिस को दी इशिकायत में बताया था कि 14 दिसंबर को वह दोपहर करीब एक बजे इस्माईलाबाद बाजार में सामान खरीदने आए थे। खेड़ी शहीदां मोड़ पर उन्होंने अपने बेटे हर्ष को उसके दोस्त गुरदीप के साथ खड़ा देखा। गुरदीप उनके साथ बाजार चला गया, जबकि हर्ष वहीं रुक गया।
कुछ देर बाद सूचना मिली कि हर्ष चम्मू कलां के एक निजी अस्पताल के बाथरूम में मृत पड़ा है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सतविंद्र सिंह ने बताया उनकी जांच में सामने आया कि ट्रक चालक हर्ष की पहचान नशा तस्कर सोनू उर्फ रूपा से थी।
14 दिसंबर को नशा लेने के बाद हर्ष ने अस्पताल में इंजेक्शन लगाया, जिससे ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। आरोपित सोनू पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है और उसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
नशा छोड़ने वालों को पुलिस हरसंभव मदद देगी: अग्रवाल
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने अभिभावकों से युवाओं को नशे व हिंसा से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे से पीड़ित लोग नशा मुक्ति केंद्रों से संपर्क करें। नशा कारोबारियों की सूचना पुलिस को दें, पहचान गोपनीय रहेगी। नशा छोड़ने वालों को पुलिस हर संभव मदद देगी। |
|