इसमें जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । वैशाली एक्सप्रेस में चोरी करते पूर्णिया के चोर को जंक्शन पर आरपीएफ ने पकड़ा। गिरफ्तार पूर्णिया जिले के कसबा थाने के फुलवरिया गांव के मंगल सिंह के पुत्र सूरज कुमार के पास से चोरी के तीन मोबाइल जब्त किए गए।
बताते हैं कि वैशाली एक्सप्रेस में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाने के बभनगामा गांव निवासी सीमा देवी एसी कोच में चढ़ीं। पति दिल्ली में रहते हैं। पति से बात कर फोन को बैग में रखा। चोर ने चेन खोलकर मोबाइल चोरी कर चलती ट्रेन से कूद गया।
उस पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार की नजर पड़ी। उन्होंने एसआइ सुष्मिता, कंस्टेबल एलबी खान के साथ उसे दबोच लिया। पोस्ट पर लाकर तलाशी में दो अन्य यात्रियों से चोरी किए गए मोबाइल भी मिले।
बताया कि वह पूर्णिया से छपरा तक चोरी करता है। वह दो महीने पहले पांच नवंबर को हाजीपुर जंक्शन से मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया था। जीआरपी ने उसे जेल भेजा गया। जमानत पर आने के बाद फिर चोरी करने लगा।
सीआरपीएफ जवान ने लगाया 3.43 लाख की ठगी का आरोप
मुजफ्फरपुर । बरूराज अख्तियारपुर के आलोक कुमार सिंह ने तीन लाख 43 हजार 298 रुपये ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने सदर थाने में शिकायत की है। इसमें एक दंपति को नामजद आरोपित किया है।
पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में कहा कि वह मणिपुर के पश्चिम इम्फाल के लांगोल में सीआरपीएफ में तैनात है।
आरोप है कि आरोपित शिक्षिका है और उसके पति भी सीआरपीएफ में हैं। उनका परिचय तीन वर्ष पूर्व झपहां कैंप में हुआ था। उनकी पत्नी बरूराज में सैनिक कैंटीन वेलफेयर चलाती थीं। इससे आरोपितों ने नौ लाख 54 हजार 362 रुपये का नौ नवंबर 2022 में सामान की खरीदारी की थी।
रुपये मांगने पर आरोपितों ने टालमटोल किया। सामाजिक स्तर पर पंचायती के बाद छह लाख 11 हजार 64 रुपये का सामान वापस किया। शेष तीन लाख 43 हजार 298 रुपये बचे। इसका दो चेक बाउंस हो गया। आरोपित का रेवा रोड में सैनिक कैंटीन वेलफेयर है। |
|