search

दिल दहलाने वाली वारदात: पत्नी-बच्चों के सामने ही बेरहमी से हत्या, अमरोहा हाईवे पर मचा कोहराम

Chikheang Yesterday 21:57 views 238
  

प्रतीकात्‍मक च‍ित्र



जागरण संवाददाता, अमरोहा। हाईवे पर सरपट दौड़ते वाहन और किनारे पर सात लोगों द्वारा परिवार को बेरहमी के साथ पीटा जाना। पिटाई भी उस हद तक जब तक राशिद की मौत न हो गई। इस दौरान पत्नी व भतीजा सलमान चीखते-चिल्लाते राशिद को हमलावरों से बचाने की जद्दो-जहद करते रहे, लेकिन वह बेबस हो गए। दहशतजदा तीनों बच्चे भी कार से उतर कर रोते रहे और उनके पिता को सामने ही मार दिया गया। जब तक आसपास के लोग पहुंचते उस समय तक काफी देर हो चुकी थी।

राशिद हुसैन की मौत के बारे में कल्पना करने भर से रौंगटे खड़े हो जाते हैं। हंसी-खुशी परिवार के साथ जा रहे राशिद हुसैन के साथ जो हुआ वह अकल्पनीय है। हमलावरों ने जरा सी बात को लेकर न सिर्फ रुखसार के शौहर को छीना बल्कि तीनों बच्चों के सामने ही पिता का साया भी सिर से हटा दिया।

राशिद के भतीजे सलमान ने बताया कि जब चार बाइक पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने जब उनकी कार रोकी थी तो हमने काफी समझाया था। बाइक में हुए नुकसान के पैसे देने को भी बोला था। परंतु उन्होंने एक न सुनी। चाचा को कार से खींच कर मारपीट शुरू कर दी थी। मैंने व चाची ने बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह पिटाई करते रहे।

हम सभी रो रहे थे तथा चिल्ला रहे थे। तीनों बच्चे भी कार से उतर कर खड़े हो गए थे। उन्होंने चाचा की सांस थमने तक लात-घूंसों से पीटा। नीचे गिरा कर सीने पर लात मारते रहे। उधर, देर शाम घर पहुंचे तीनों बच्चे सहमे हुए रहे। उनके साथ हुई इस घटना को शायद ही वह उम्र भूल पाएंगे। हालांकि मारपीट होती देख आसपास के लोग मौके पर आए थे, लेकिन उस समय तक चाचा की मौत हो चुकी थी।
हाईवे पर रुक गए थे राहगीर, लगी रही भीड़

घटना के दौरान हाईवे पर राहगीर भी रुक गए थे। क्योंकि रुखसार व बच्चे रो रहे थे तथा शोर मचा रहे थे। जब तक लोग मौके पर पहुंच कर माजरा समझ पाते उस समय तक राशिद जिंदा नहीं बचे थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई वाहन रुक गए थे। बाद में पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाया।
जोया के मुहल्ला इकबाल नगर में है ससुराल

राशिद की ससुराल कस्बा जोया के मुहल्ला इकबाल नगर में है। इस घटना की जानकारी भी ससुराल वालों को थोड़ी ही देर में हो गई थी। सलमान ने उनकी ससुराल में काल कर दी थी। कुछ लोगों ने हमलावरों का पीछा भी किया था, लेकिन वह उस समय तक फरार हो चुके थे। देर शाम तक कोतवाली में लोगों की भीड़ जमा रही। जबकि रात को पोस्टमार्टम हाउस पर तमाम अधिवक्ता व न्यायिक कर्मी पहुंच गए थे।

  

यह भी पढ़ें- विधायक का बेटा हो या इंस्पेक्टर का लाल: अमरोहा में रील का \“भूत\“ उतार रही पुलिस, 217 गाड़ियों पर एक्शन से हड़कंप!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150440

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com