search

टेनिस डायरी: कोस्तयुक को हराकर चैंपियन बनीं सबालेंका, स्वितोलिना ने जीता 19वां डब्ल्यूटीए खिताब

deltin33 6 hour(s) ago views 790
  

सबालेंका की शानदार जीत



एपी, ब्रिस्बेन: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने रविवार को मार्ता कोस्तयुक को सीधे सेटों में हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब लगातार दूसरी बार और कुल 22वीं बार अपने नाम किया। यह तीसरा साल था जब सबालेंका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंचीं।

बेलारूस की इस खिलाड़ी ने पैट रैफ्टर एरीना में महज एक घंटा 17 मिनट में 6-4, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। ब्रिस्बेन इंटरनेशनल इस साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी का अहम टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से होगी।
कोस्तयुक की आक्रामक शुरुआत

कोस्त्युक ने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और सबालेंका की दूसरी सर्विस पर लगातार हमला करते हुए शुरुआती ब्रेक की भरपाई की। उनके शानदार ड्रॉप शॉट्स ने कुछ समय के लिए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को असहज कर दिया। हालांकि, सबालेंका की निरंतर तीव्रता और मैच को पढ़ने की क्षमता निर्णायक साबित हुई। उन्होंने ब्रिस्बेन की उमस भरी परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए दमदार बेसलाइन रैलियों के जरिए 40 मिनट में पहला सेट अपने नाम किया।

थकान से जूझती कोस्त्युक के सामने दूसरे सेट में सबालेंका ने रफ्तार और बढ़ा दी। ताकतवर ग्राउंडस्ट्रोक्स और चकमा देने वाले ड्रॉप शॉट्स के मिश्रण से उन्होंने यूक्रेनी खिलाड़ी से लगातार गलतियां कराईं और पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी सेट गंवाए मुकाबला जीत लिया।
बेंसिच ने स्विट्जरलैंड को दिलाई बढ़त

बेलिंडा बेंसिच ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को 3-6, 6-0, 6-3 से हराकर रविवार को युनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पोलैंड पर स्विट्जरलैंड को बढ़त दिला दी। बेंसिच ने इस हफ्ते अपने सभी चार सिंगल्स और चार मिक्स्ड डबल्स मैच जीते थे।

उन्होंने स्वियातेक के विरुद्ध मैच से पहले दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के विरुद्ध अपने पिछले पांच मैच गंवाए थे। ऐसा लग रहा था कि यह क्रम जारी होगा, क्योंकि स्वियातेक ने मजबूत शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-3 से जीत लिया। लेकिन दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी बेंसिच ने दूसरे सेट की शुरुआत में लगातार नौ अंक जीतकर मैच का रुख बदल दिया और 33 मिनट के सेट जीतकर मैच को बराबर कर दिया। निर्णायक तीसरे सेट में स्वियातेक ने लगातार दो ऐस लगाकर दो मैच पाइंट बचाए लेकिन उन्हें 36 सहज गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। बेंसिच ने अपने तीसरे मैच प्वाइंट पर शानदार बैकहैंड विनर लगाकर जीत पक्की कर ली।
स्वितोलिना ने जीता 19वां डब्ल्यूटीए खिताब

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रविवार को ऑकलैंड में खेले गए एएसबी क्लासिक में जीत के साथ करियर का 19वां डब्ल्यूटीए टूर खिताब अपने नाम किया। वह इस जीत के साथ अब ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के लिए मेलबर्न रवाना होंगी। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने फाइनल में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग शिनयू को 6-3, 7-6 से हराया। यह 13वीं रैंकिंग की स्वितोलिना का 24 फाइनल मुकाबलों में 19वां खिताब रहा।

इससे पहले वह 2024 में भी आकलैंड फाइनल तक पहुंची थीं, जहां उन्हें कोको गफ से तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा था। स्वितोलिना मेलबर्न में बुधवार को अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा के विरुद्ध एक प्रदर्शनी मुकाबला खेलेंगी। यूक्रेन की इस खिलाड़ी ने सितंबर में 2025 सत्र से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ब्रेक लेने का फैसला किया था। उस ब्रेक के बाद आकलैंड उनका पहला टूर्नामेंट था।

यह भी पढ़ें- टेनिस डायरी: सबालेंका ने कीज को सीधे सेटों में हराया, स्वितोलिना को भी मिली जीत

यह भी पढ़ें- गफ ने मारिया सकारी को रौंदकर अमेरिका को सेमीफाइनल में पहुंचाया
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460093

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com