इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में मौसम ने बदलते ही चेहरे पर मुस्कान ला दी है। लगातार सर्दियों की ठिठुरन के बाद शनिवार और रविवार को धूप निकलने से लोगों को ठंडी राहत मिली है। घरों में बैठे लोग भी अब धूप का आनंद लेने लगे हैं। यही नहीं, इस हल्की धूप ने बच्चों और माता-पिता की उम्मीदों को भी जगाया है, क्योंकि अब सरकारी और निजी सभी स्कूल सोमवार, 12 जनवरी से खुलने वाले हैं। ठंडी सर्दी के बीच बच्चों की हंसी और खेलकूद की वापसी शहर में नई ऊर्जा भर रही है।
स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय पर बदलाव
अत्यधिक ठंड को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय पर बदलाव किया है। सरकारी एवं निजी विद्यालय, प्री स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियां का संचालन 10:00 बजे से पहले एवं 3:30 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 12 से 17 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
मुजफ्फरपुर में स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश मौसम में बदलाव की संभावना के कारण उठाया गया है। इस दौरान सरकारी और निजी स्कूल निर्धारित समय अनुसार पढ़ाई करेंगे, ताकि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इस अवधि के दौरान सभी विद्यालय प्रबंधन अपने-अपने संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करेंगे, ताकि बच्चों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी प्रभावित न हो।
आदेश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी एवं पश्चिमी), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। |