बिहार में 15 से 30 हजार में बेची जा रहीं महिलाएं, पुलिस ने की कार्रवाई तो रह गई दंग_deltin51

LHC0088 2025-9-29 05:06:32 views 1042
  महिला को बेचने आया समस्तीपुर का युवक गिरफ्तार। फाइल फोटो





संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। मानव तस्करी के लिए पहले से ही बदनाम बखरी में यह कुकृत्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात्रि इस तरह का एक और मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने एक महिला को बहला फुसलाकर बखरी के चकलाघर में बेचने आए एक युवक को गिरफ्तार किया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गिरफ्तार युवक छोटू कुमार उर्फ छोटू यादव है, जो समस्तीपुर जिला के काशीपुर लखना चौक वार्ड संख्या पांच का रहने वाला है। पुलिस कार्यालय बेगूसराय ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी है।  



इसमें कहा गया है कि घटना की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक एक अनजान महिला को बेचने के लिए बखरी आया हुआ है। वह महिला को लेकर यहां के वेश्यालयों के चकलाघरों में मोलभाव करता फिर रहा है, जो अभी बाजार के दुर्गा स्थान के समीप है।  

इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई। एसपी मनीष के निर्देश पर एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई। पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि गंगाराम मिठाई दुकान के पास डरी सहमी एक महिला बैठी हुई है।  



इससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पति से तंग आकर घर से निकली थी। महिला ने बताया कि साथ बैठा युवक उसे बहला फुसलाकर यहां ले आया है और उसे बेचने की फिराक में है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।  
देह व्यापार का पूरा रैकेट  

कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवक अपने नाम पता के साथ बताया कि उसके गिरोह में आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष शामिल हैं, जो बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर घर से भागी हुई या भटकी हुई लड़कियों, महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं।  



बाद में उन्हें प्रलोभन देकर तथा बहला फुसलाकर विभिन्न शहरों के रेडलाइट एरिया में 15 से 30 हजार रुपये में बेच देते हैं।  उसने पुलिस को यह भी बताया कि अब तक बखरी, किशनगंज, गुलाबबाग, पूर्णिया आदि रेड लाइट एरिया में करीब एक दर्जन महिलाओं, लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर बेच चुके हैं। lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,UP trade show, upits 2025,Uttar Pradesh news   



इस संबंध में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मानव तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालकर ध्वस्त करने की योजना पर काम कर रही है।  

उन्होंने इस अनैतिक धंधे से कई सफेदपोश लोग भी जुड़े हुए हैं। वे भी पुलिस के रडार पर हैं। छापामारी दल में पुअनि पवन कुमार, कैलाश यादव, मनीष कुमार पंडित, रामसुरेश सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे।  


पहले भी सामने आ चुकी हैं घटनाएं

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह के मामले उजागर होते रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई भी की गई है और इस गोरखधंधे से जुड़े लोगों को जेल भी भेजा गया है,  संपत्तियां भी कुर्क हुई है।  



जबरन देह व्यापार कराने के आरोप में आज भी कई लोग जेल में बंद हैं या घर बार छोड़कर फरार हैं, फिर भी यहां यह मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी बड़ी वजह बखरी में एक नहीं तीन तीन वेश्यालय का होना है, जिसका नेटवर्क राज्य के बाहर उत्तर प्रदेश और बंगाल तक फैला हुआ है।  

इससे किसी विपत्ति के समय उन्हें लड़कियों का स्थान बदलने में आसानी होती है। दूसरे ऐसे लोगों को कुछ सफेदपोशों का समर्थन भी प्राप्त है, जो समय पर इन्हें संरक्षण देते हैं।  



यह भी पढ़ें- Bihar Election: बिहार की नई वोटर लिस्ट 30 सितंबर से होगी उपलब्ध, इन पार्टियों को देनी होगी फीस

यह भी पढ़ें- बिहार में मूर्ति विसर्जन को लेकर नई गाइडलाइन जारी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140114

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com