search

NEA चुनाव में मल्हन-सेठ पैनल सातवीं बार निर्विरोध, उद्यमियों ने जताया भरोसा

Chikheang 7 hour(s) ago views 89
  

नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) के चुनाव में विपिन कुमार मल्हन और वीके सेठ पैनल सातवीं बार निर्विरोध चुना गया।



जागरण संवाददाता, नोएडा। औद्योगिक शहर के सबसे पुराने औद्योगिक संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) के चुनाव पिछले एक महीने से काफी चर्चा का विषय बने हुए थे। शनिवार दोपहर को इसका समापन हो गया।

चुनाव अधिकारियों योगेश आनंद, राकेश कात्याल, प्रदीप मेहता और सुभाष सिंघल ने विपिन कुमार मल्हन और वीके सेठ पैनल के निर्विरोध चुनाव की घोषणा की। सभी 18 पदाधिकारियों और 138 कार्यकारी समिति के सदस्यों को सोमवार को दोपहर 3:30 बजे सेक्टर-6 स्थित NEA ऑडिटोरियम में प्रमाण पत्र लेने के लिए बुलाया गया है।

उत्साही उद्यमियों ने कहा कि NEA नोएडा के उद्यमियों के लिए एक छत्र संगठन है, जिसकी छत्रछाया में नोएडा का हर उद्यमी सुरक्षित महसूस करता है। उत्साह और जुनून आपके काम में ऊर्जा और जोश भर देते हैं। जब आप पूरे दिल से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं, तो कोई भी मुश्किल आपके रास्ते में नहीं आ सकती, और आप निश्चित रूप से अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।

नोएडा उद्यमिता का तेजी से उभरता हुआ केंद्र है, जहां हर दिन नए विचार और टेक्नोलॉजी जन्म लेती हैं। इस उद्यमी यात्रा में कभी-कभी प्रेरणा की आवश्यकता होती है। इसलिए, पुराने पैनल पर एक बार फिर भरोसा जताया गया। विपिन कुमार मल्हन और वीके सेठ पैनल को सातवीं बार निर्विरोध चुनने का फैसला किया गया।

जीत के बाद विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि बदलते समय के साथ तालमेल बिठाना और नई चीजों को अपनाना ही सफलता का रास्ता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां जीत हासिल की है, और भविष्य में जो भी कुर्सी लेना चाहता है, उसे भी चुनाव के जरिए ही जीतना चाहिए।

उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि इनोवेशन को अपनी ताकत बनाकर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा और सफलता के रास्ते में आपको मदद मिलेगी। NEA चुनावों में उनके पैनल का कोई एजेंडा नहीं था क्योंकि यहां कोई राजनेता नहीं हैं। वे NEA के माध्यम से उद्यमियों के सामने आने वाली रोज़मर्रा की चुनौतियों को हल करने में लगातार लगे रहते हैं, यही वजह है कि पैनल पिछले सात बार से निर्विरोध चुना जा रहा है।
पैनल में 18 पदाधिकारी शामिल

चुनाव अधिकारी प्रदीप मेहता ने बताया कि निर्विरोध पैनल में अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हान, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष शरद चंद जैन, संयुक्त कोषाध्यक्ष एमपी सिंह, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मोहम्मद इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, सचिव आरएम जिंदल, कमल कुमार, राहुल नैय्यर, आलोक गुप्ता, वीरेंद्र नरूला, संयुक्त सचिव गुरेंद्र कुमार बंसल, जुमा विश्वास नाग, छाया सिन्हा शामिल हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150342

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com