मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. File Photo
संवाद सूत्र , कंडीसौड़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही 23 खेल अकादमी स्थापित की जाएंगी, जिनमें 920 एथलीट और एक हजार खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। राज्य सरकार देवभूमि को खेल भूमि के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित है। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में सांस्कृतिक जागरण के चलते तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिला है।
थौलधार क्षेत्र के पौराणिक स्थलों को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा तथा लगभग 1300 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विकास की योजना पर कार्य किया जा रहा है। रिंग रोड, जलक्रीड़ा, पैराग्लाइडिंग, तिवाड़गांव पर्यटन ग्राम जैसे प्रोजेक्टों को विकसित किया जा रहा है।
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थौलधार विकासखंड मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, दायित्वधारी विनोद उनियाल तथा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजन समिति की ओर से मुख्यमंत्री धामी को पारंपरिक पौराणिक पहनावा मिर्जयी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने सौर ऊर्जा, होम स्टे, लखपति दीदी योजना, मोटे अनाज के उत्पादन और स्वरोजगार को राज्य की आर्थिक समृद्धि के प्रमुख साधन बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यूसीसी, भू-कानून, नकल विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून, अवैध अतिक्रमण मुक्ति और नीति आयोग की रैंकिंग में देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। अंकिता भंडारी मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शुरू से ही पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रही है और उनकी इच्छा के अनुरूप सीबीआइ जांच की संस्तुति की गई। पारदर्शी जांच का परिणाम है कि तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली।
महोत्सव समिति ने सीएम को सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र
खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें छाम-बल्डोगी पुल निर्माण, कमांद महाविद्यालय में पीजी व बीएससी की मान्यता, स्यांसू-मठियाली मोटर मार्ग निर्माण सहित अन्य मांगें शामिल थीं। मुख्यमंत्री ने परीक्षण कर उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने सुभाष इंटर कालेज थौलधार के प्रांतीयकरण की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
खेल प्रशिक्षक प्रदीप रावत, विज्ञान प्रभारी राजेश चमोली, पीआरडी खेल प्रशिक्षक ज्योति तथा गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के प्रशिक्षक एवं पूर्व सैनिक राम सिंह राणा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम सत्र में जागर सम्राट पद्मश्री डा. प्रीतम भरतवाण के जागरों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, खेम सिंह चौहान, रजनी सजवाण, प्रभा बिष्ट, बबीता शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित खंडूड़ी, जिपं सदस्य सुनील जुयाल, राजेंद्र रांगड़ सहित महोत्सव समिति के मुख्य आयोजक मुलायम सिंह रावत, अध्यक्ष सुमन गुसाईं, महासचिव महाबीर सेनवाल, सचिव आलोक जुयाल बड़ी संख्या में लोग मौजद रहे।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 167 करोड़ रुपये किए मंजूर, विकास को लगेंगे पंख
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल को दी 121.52 करोड़ की योजनाओं की सौगात |