सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत आधुनिकीकरण का काम जारी है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। भारतीय रेलवे के अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत, रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अब ज़मीन पर दिखने लगा है। स्टेशन के मुख्य द्वार पर नई बनी बिल्डिंग में, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बुकिंग ऑफिस 11 जनवरी को आधिकारिक तौर पर काम करना शुरू कर देगा। यह ऑफिस, जो पहले पुरानी बिल्डिंग से चल रहा था, अब यात्रियों को हाई-टेक सर्विस का अनुभव देगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत, रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़कियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। पहले चार खिड़कियों पर टिकट मिलते थे। अब इनकी संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है।
इसमें एक स्पेशल सहायता खिड़की भी शामिल है जहाँ यात्री न सिर्फ़ टिकट खरीद सकते हैं, बल्कि ट्रेन की जानकारी भी ले सकते हैं और घोषणाएं भी सुन सकते हैं। यात्रियों के बैठने के लिए आधुनिक बेंच लगाई गई हैं, और कतारों को मैनेज करने के लिए स्टील की ग्रिल लगाई गई हैं।
दिल्ली डिविजन रेलवे मैनेजर (DRM) पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने बताया कि 29 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए, मुख्य द्वार पर वर्टिकल गार्डन और पार्किंग एरिया का विस्तार तेज़ी से किया जा रहा है।
बुकिंग ऑफिस को 11 जनवरी को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। लक्ष्य है कि मार्च तक सभी विकास कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि रोजाना यात्रा करने वाले 40,000 यात्री विश्व स्तरीय सुविधाओं का लाभ उठा सकें। |