उत्पाद विभाग ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। उत्पाद विभाग के डॉग ने सूंघकर ट्रक में बने तहखाना से भारी मात्रा में शराब जब्त कराया। उक्त कारवाई देर रात सदर थाना क्षेत्र स्थित मुजफ्फरपुर -हाजीपुर एनएच पर की गई। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ कर नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है।
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली नंबर ट्रक से शराब की खेप पहुंच रही है। इसी आधार पर उन्होंने टीम के साथ एनएच पर निगरानी करना शुरू किया। इसी दौरान दिल्ली नंबर ट्रक आता दिखा। इसे रोका गया और ट्रक चालक से पूछताछ की गई। उसने टालमटोल तरीके से जवाब दिया। इससे उत्पाद विभाग का शक गहराने लगा।
ट्रक के पीछे तलाशी ली गई, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद एक्सपर्ट डॉग को बुलाया गया। उसने सूंघकर ट्रक में शराब छुपा होने का संकेत दिया। इसके बाद गहनता से तलाशी ली गई। तब देखा गया कि अंदर में एक तहखाना बना हुआ है।
इसे खोलने पर शराब के कई कार्टन बरामद हुए। ट्रक को जब्त कर छाता चौक स्थित आबकारी थाना लाया गया। यहां पर शराब की गिनती की जा रही है। |
|