रस्म क्रिया से वापसी में हादसा, साले के सामने जीजा की दर्दनाक मौत। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, शहजादपुर। साहा-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव नगांवा के पास अशीर्वाद पैलेस के नजदीक शुक्रवार रात हिट एंड रन की दर्दनाक घटना में शिमला निवासी युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब परिवार सड़क किनारे खड़ी गाड़ी का पंचर बदल रहा था।
तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान कुलदीप निवासी मकान नंबर 05, हाउस लाइन, लकड़ बाजार, शिमला (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। इस मामले में थाना शहजादपुर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहन के ससुर की रस्म क्रिया में शामिल होने के बाद लौट रहे थे घर
वार्ड नंबर 9, नारायणगढ़ निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 9 जनवरी को वह अपने परिवार और जीजा कुलदीप के साथ सोनीपत में बहन के ससुर की रस्म क्रिया में शामिल होने गया था। शाम करीब चार बजे सभी लोग किराये की गाड़ी से वापस नारायणगढ़ के लिए निकले।
रात करीब नौ बजे गांव नगांवा के पास गाड़ी का अचानक पंचर हो गया। चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर पंचर बदलना शुरू किया, जबकि सभी सवार सड़क की बाईं ओर खड़े हो गए। संजीव कुमार के अनुसार, इसी दौरान कुलदीप जैक लेने के लिए सड़क की ओर बढ़े और गुजरती गाड़ियों को हाथ दिया।
तभी साहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने कुलदीप को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह उछलकर पक्की सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
परिजन घायल कुलदीप को निजी वाहन से सिविल अस्पताल रायपुर रानी ले गए, जहां से डाक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला रेफर कर दिया। पंचकूला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना शहजादपुर पुलिस के एएसआइ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और सिविल अस्पताल पंचकूला की मोर्चरी में चश्मदीद संजीव कुमार का बयान दर्ज किया। |