search

बिहार सरकार के मंत्री दीपक प्रकाश पुनौरा धाम मंदिर में करेंगे दर्शन, नई परियोजनाओं का कर सकते हैं एलान

LHC0088 15 hour(s) ago views 612
  



जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। पंचायती राज विभाग के मंत्री Deepak Prakash शनिवार की देर शाम पहली बार सीतामढ़ी पहुंचे। उनके आगमन पर राजोपट्टी स्थित परिसदन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रिका पासवान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री को बुके, शॉल तथा जानकी उद्भव की झांकी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिए वे जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही गांधी का ग्राम स्वराज की अवधारणा भी वास्तव में फलीभूत होगी। इसके आवश्यक संसाधन बढ़ाने की भी कोशिश की जा रही है। अपने दौरे के क्रम में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे और नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ साथ पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से आवश्यक फीडबैक भी लेंगे ताकि सकारात्मक सुधार हो सके।

स्वागत समारोह में जिला प्रधान महासचिव संजीर आलम मंसूरी, पंकज पासवान, महंत सिंह कुशवाहा, नंदलाल विद्रोही, रेखा गुप्ता, पूजा सिंह, राजकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, प्रमोद आनंद सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आगमन को जिले के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए उनसे पंचायतों के सशक्तिकरण को लेकर अपेक्षाएं जताईं।

इसके उपरांत पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं, विकास कार्यों की प्रगति तथा जनहित से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति बनाए रखने का निर्देश दिया।

विदित हो कि पंचायती राज मंत्री दो दिवसीय दौरे पर सीतामढ़ी पहुंचे हैं। रविवार को वे प्रसिद्ध पुनौरा धाम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद आमजन से संवाद करेंगे तथा पत्रकारों को संबोधित करेंगे।

अपने दौरे के क्रम में मंत्री बरियारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद मंत्री दीपक प्रकाश बाजपट्टी और पुपरी होते हुए मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148452

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com